राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में और विद्वान प्रधान पूर्वी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निदेशानुसार, भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में पूर्वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अम्बेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर 11.10.2021 को दोपहर 12 बजे विद्यार्थियों के लिए ‘जेंडर जस्टिस’ विषय पर एक वेबिनार आयोजित किया ।
सुश्री सायमा जमील, सचिव पूर्वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने इस विषय पर प्रतिभागियों का ज्ञान वर्धन किया । उन्होंने कहा कि न्याय पाने के लिए लिंग कोई माप दण्ड नही है और न्याय पाने का अधिकार सबके लिए बराबर है । इस प्रोग्राम में लगभग 190 विद्यार्थी शामिल हुए ।
इंस्टिट्यूट के अधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने प्रोग्राम का स्वागत किया और पूर्वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का धन्यवाद किया ।
0 comments:
Post a Comment