पहला कदम सफलता की ओर
कासगंज - राहुल तिवारी ।
कासगंज जिले के पटियाली नगर के बाईपास स्थिति सेन्ट.के.एम.इण्टर कालेज में आज कालेज प्रबंधक श्री श्याम किशोर गौर की अध्यक्षता में कालेज ने इस बर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु एक अभियान *पहला कदम सफलता की ओर* की शुरुआत की है इस अभियान के तहत माह के प्रत्येक शनिवार को सामान्य ज्ञान प्रशनोत्तरी कराई जाती हैं, जिसका अंतिम चरण माह के अंतिम शनिवार को होता है इसी क्रम में इस शनिवार को लगभग 200छात्र छात्राओं ने भाग लिया।परीक्षा प्रभारी श्री दुष्यंत सिंह चौहान ने बताया कि जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा जिसमें प्रथम ,द्वितीय एंव त्रितीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कार दिया जायेगा।इस मौके पर कालेज डारेक्टर आलोक प्रताप गौर, रोहित पुण्डीर, सुशील दीक्षित, जितेंद्र कुमार, राहुल तिवारी, प्रणब कुमार, सहित समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment