दिल्ली - संवाददाता ।
दिनांक 12/10 /2021 को संघमित्रा बौद्ध विहार कौशांबी गाजियाबाद में संयुक्त अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक मंच शिक्षा निदेशालय की मीटिंग रघुवीर सिंह की अध्यक्षता, केपी सिंह (अध्यक्ष) के नेतृत्व में रखी गई। मीटिंग का आयोजन जे.पी. सिंह , राजवीर जिला पूर्वी दिल्ली जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया ।
मीटिंग में निम्न शिक्षकों के मुद्दों पर चर्चा हुई।
बिजेंद्र कुमार ( मुख्य सलाहकार ) ने सर्वप्रथम मीटिंग के आयोजन कर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित किया और सभी शिक्षकों से अनुरोध किया कि वह शिक्षक मंच के विस्तार के लिए अपने अपने सकारात्मक सुझाव दें. अपनी समस्या बता सकते हैं एवं यूनियन की कार्यशैली से सभी शिक्षकों को विस्तार से अवगत कराया।
बिजेंद्र कुमार ने अपनी बात रखते हुए बताया कि पदोन्नति की कार्यवाही समय पर की जाए .अतिथि शिक्षकों की भर्ती आरक्षण के अनुसार की जाए एवं सभी शिक्षक अपनी समस्या शिक्षक मंच को लिखित रूप में दें. जिन शिक्षकों की एसीआर में गुड है उनकी वेरी गुड कराने के लिए विभाग में बात रखी जाए ।
बल्लू सिंह ने शिक्षकों को अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करने के लिए कहा और शिक्षक मंच की कार्यशैल सोशल मीडिया के माध्यम से सभी जगह प्रसारित की जाए ।
जेपी सिंह ने बताया कि हमें अपने व्यक्तिगत लाभ को छोड़कर हमें शिक्षक मंच का साथ देना चाहिए।
भीम कुमार ने बताया कि जब तक हम संगठन को मजबूत नहीं करेंगे तब तक विद्यालयों में एससी एसटी शिक्षकों का शोषण होता रहेगा. इसलिए सभी शिक्षक बंधु जॉन स्तर पर शिक्षक मंच को मजबूत करें ।
केपी सिंह (अध्यक्ष) ने कहा कि सभी शिक्षकों का यह पद बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का पद है. हमें समाज के वंचित वर्ग के दुख दर्द पीड़ा को महसूस करते हुए उनकी भी हमें शैक्षिक और आर्थिक रूप से मदद करनी होगी ।
शिक्षा निदेशालय दिल्ली की IEB(Inclusive Education Branch) शाखा ने मन माने ढंग से जान-पूंछकर प्रमोशन में रिजर्वेशन पालिसी का पालन नहीं किया है.कुछ उन-रिजर्व्ड (ओन मेरिट)SC/ST SET's का प्रमोशन नहीं किया है । इस प्रमोशन लिस्ट को तत्काल प्रभाव से केंसल किया जाये तथा इस प्रमोशन में बरती गयी धांधली की उच्च-सरीय जांच लोकपाल की देखरेख में करायी जाये ।
SCERT में एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती में की गयी धांधली की उच्चस्तरीय जांच लोकपाल की देखरेख में करायी जाये|परीक्षा में लेटरल एंट्री, बैकडोर एंट्री, इंटरव्यू में भेदभाव और रिजर्वेशन प्रावधानों के सही तरीके से पालना नहीं करने के कारण आज तक SC/ST/OBC के कितने लोग नौकरी पाने से वंचित है /वंचित रह गए ।
दिल्ली में उपप्रधानाचार्य की पोस्ट "बी" केटेगरी में थी अब दिल्ली में इस पोस्ट को ।
"A" केटेगरी में कर दिया गया है| इस पोस्ट को अविलंब पहले की तरह "बी" ग्रेड में किया जाये जिससे प्रमोशन में आरक्षण का लाभ मिल सके ।
इस पोस्ट को अविलंब पहले की तरह "बी" ग्रेड में किया जाये जिससे प्रमोशन में आरक्षण का लाभ मिल सके ।
सवर्ण आरक्षण के नाम पर लाख तक की सालाना आय (66666.66 रुपए प्रतिमाह कमाने वाले जनरल कैटेगरी के लोग, EWS कोटे से सरकारी नौकरी आदि का लाभ ले रहे हैं,SC/ST छात्रो अभ्यर्थियों की आय को भी समानता के अधिकार के आधार पर आय की निम्न सीमा को 7 लाख किया जाये ।
प्राइवेट सेक्टर में भी SC/ST/OBC को रिजर्वेशन लागू करना चाहिए ।
न्यायपालिका में भी SC/ST/OBC का Reservation पूरा होना चाहिए ।
संविधान के अनुसार (SC/ST/OBC) को उनकी आबादी के अनुपात में रिप्रेजेंटेशन (प्रतिनिधित्व) देना चाहिए ।
SC/ST शिक्षकों पर अत्याचार दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं।किये जाने वाले अत्याचारों को अविलंब रोका जाये ।
तो SC/ST/OBC समाज अपने बच्चों की नौकरियों की चिंता तो आपको है नहीं !
अनिल कुमार ने सभी शिक्षकों के द्वारा रखे गए सुझाव व समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कहा कि नए R R संशोधन की मांग रखी गई है जिसमें 50- 50% के हिसाब से सीधी भर्ती व पदोन्नति की मांग विभाग में रख दी गई है। शिक्षक मंच की मांग चल रही है कि जिस वर्ग के अतिथि शिक्षक को हटाया जाए उसी वर्ग का लगाया जाए ।शिक्षक मंच को लिखित रूप में दी गई शिकायत को जब तक वापस नहीं लिया जाए जब तक न्याय नहीं मिलता ।
अंत में रघुवीर सिंह सभा के अध्यक्ष ने समापन करते हुए कहा कि जिन साथियों ने आज की मीटिंग का आयोजन कराया उनके लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया साथ ही शिक्षक मंच की कार्यशैली की सराहना की .मीटिंग में उपस्थित सभी साथियों का आभार व्यक्त किया गया.
उपस्थित सभी शिक्षकों ने बारी-बारी से अपने सकारात्मक सुझाव व अपनी समस्या रखी।
मीटिंग का प्रबंध एवं जलपान जेपी सिंह द्वारा किया गया।
पूर्वी जिले की जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया ।
जिसमे राजवीर सिंह अध्यक्ष,अनिल कुमार, मुकुट लाल उपाध्यक्ष, बल्लू सिंह जिला महासचिव, बीडी अशोक सचिव, शिव कुमार सह सचिव, शशि कुमार कोषाध्यक्ष, भगवत सिंह कार्यालय सचिव, गोविंद प्रसाद संगठन सचिव व प्रमोद कुमार सदस्य चुने गए ।
इस दौरान केपी सिंह (अध्यक्ष), भीम कुमार (संयुक्त सचिव), रघुवीर सिंह ( सभा अध्यक्ष), सुभाष चंद्रा राजवीर भास्कर, बल्लू सिंह, बीड़ी अशोक, शिवकुमार, मुकुट लाल, कुलभूषण, नरेंद्र कुमार, भीम कुमार जी (संयुक्त सचिव ) संयुक्त अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक मंच शिक्षा निदेशालय दिल्ली । आदि मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment