दिल्ली । रॉयल पेपर बैंक्विट ,पीरागढ़ी, नई दिल्ली में RLO म्यूजिकल सेलिब्रेशंस द्वारा एडवोकेट फैमिली गेट टुगेदर एवं कराओके शो का आयोजन किया गया।आर एल ओ म्यूजिकल सेलिब्रेशंस की फाउंडर एडवोकेट मोहिनी मोना एवम् एडवोकेट नवीन तायल द्वारा इसकी स्थापना 2020 में कोविड काल के दौरान की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य सभी वकीलों के तनाव को कम करना अथवा जिन वकीलों में गायकी की ललक है उनको एक प्लेटफार्म व स्टेज प्रदान करना था। इस कार्यक्रम में दिल्ली बार काउंसिल और दिल्ली एनसीआर के प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । सभी अधिवक्ताओं ने एक से एक सुंदर गायकी का उदाहरण पेश किया। एडवोकेट स्वाति शंकर की बेहतरीन गायकी और स्टार मिस टीन इंडिया खुशी की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । व्हाट्सएप के एक एडवोकेट ग्रुप से तीसरे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम तक का सफर सभी के योगदान से संभव हो पाया ।एडवोकेट दिनेश दुआ गौरव सूद पूजा तायल सीमा अलग सीता मिश्रा गोविंद शर्मा विनोद दहिया,आदी सदस्यों ने आपसी प्रेम, विश्वास व मैनेजमेंट में कोई कमी न रखते हुए एक साधारण से फंक्शन को इवेंट में तब्दील कर दिया। अरविंद वत्स (जॉइंट सेक्रेटरी, RCBA) राजीव तहलान, विचित्र कुमार, सौरभ जैन,आर के गौतम,दयानंद राणा जैसे गणमान्य अधिवक्ताओं ने भी इसमें शिरकत की।इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन एक उत्कृष्ट एवं सराहनीय प्रयास है।RLO म्यूजिकल सेलिब्रेशंस द्वारा एडवोकेट फैमिली गेट टुगेदर एवं कराओके शो कार्यक्रम
दिल्ली । रॉयल पेपर बैंक्विट ,पीरागढ़ी, नई दिल्ली में RLO म्यूजिकल सेलिब्रेशंस द्वारा एडवोकेट फैमिली गेट टुगेदर एवं कराओके शो का आयोजन किया गया।आर एल ओ म्यूजिकल सेलिब्रेशंस की फाउंडर एडवोकेट मोहिनी मोना एवम् एडवोकेट नवीन तायल द्वारा इसकी स्थापना 2020 में कोविड काल के दौरान की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य सभी वकीलों के तनाव को कम करना अथवा जिन वकीलों में गायकी की ललक है उनको एक प्लेटफार्म व स्टेज प्रदान करना था। इस कार्यक्रम में दिल्ली बार काउंसिल और दिल्ली एनसीआर के प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । सभी अधिवक्ताओं ने एक से एक सुंदर गायकी का उदाहरण पेश किया। एडवोकेट स्वाति शंकर की बेहतरीन गायकी और स्टार मिस टीन इंडिया खुशी की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । व्हाट्सएप के एक एडवोकेट ग्रुप से तीसरे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम तक का सफर सभी के योगदान से संभव हो पाया ।एडवोकेट दिनेश दुआ गौरव सूद पूजा तायल सीमा अलग सीता मिश्रा गोविंद शर्मा विनोद दहिया,आदी सदस्यों ने आपसी प्रेम, विश्वास व मैनेजमेंट में कोई कमी न रखते हुए एक साधारण से फंक्शन को इवेंट में तब्दील कर दिया। अरविंद वत्स (जॉइंट सेक्रेटरी, RCBA) राजीव तहलान, विचित्र कुमार, सौरभ जैन,आर के गौतम,दयानंद राणा जैसे गणमान्य अधिवक्ताओं ने भी इसमें शिरकत की।इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन एक उत्कृष्ट एवं सराहनीय प्रयास है।

0 comments:
Post a Comment