बेतियां/बगहा पुलिस के चौतरवा थाना अंतर्गत गन्ने से लदा ट्रक पलटने से 4 लोगो की दर्दनाक की मौत हो गई। इस घटना से गांव मे मातम पसरा हुआ है। सभी मरने वाले चौतरवा थाना के पतीलार मिश्रौली गांव के बताये गये है। मरने वाले सभी लोग बा़सफोड़ जाति के है। जो एक श्राद्ध कर्म मे भोज खाकर अपने गांव लौट रहे थे। उसी समय पतीलार बाजार टोला के पास यूपी से बगहा जा रहे गन्ने से लदा ट्रक ओवरलोड ट्रक अपना अनियंत्रित होकर पलट गया और चार लोगो को दबने से दर्दनाक मौत हो गई। लालमूनि देवी 36 वर्ष, उसकी दो पुत्री 8 वर्ष एवं नेहा कुमारी 5 वर्ष लालबाबू का पुत्र लाली। 7 वर्ष शामिल है। सूचना पाकर चौतरफा पुलिस ने बड़ी मुश्किल से के बाद शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सदर अस्पताल भेज दिया। आगे की कारवाई पुलिस कर रही है।
गन्ना लदे ओवरलोड ट्रक पलटने से 4 व्यक्ति की मौत हो गई
वैशाली ( राजेन्द्र कुमार )
0 comments:
Post a Comment