मानवता की सेवा है सबसे उच्च सेवा - अरोड़ा लाम्बा
लुधियाना 17 दिसंबर ( काजल खोसला )
समाज सेवा के कार्य में अग्रणीय संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब जोकि समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं , उनमें से प्रमुख है शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना व महानगर का एकमात्र बुक बैंक जिसमें पिछले 6 वर्षों से किताबों का अनोखा लंगर लगया जा रहा है, इस लंगर में अभी तक लाखों किताबें विद्यार्थियों को निशुल्क वितरित की जा चुकी है, हेल्पिंग हैंडस क्लब की एक विशेष बैठक का आयोजन संस्था के फ्री शिक्षा के केंद्र ,चौधरी धर्मशाला संगला शिवाला मंदिर चौक संस्था के संरक्षक श्री ज्योति गुप्ता एवं श्री संजय गुप्ता के दिशानिर्देशों एवं संस्था के संस्थापक प्रधान श्री रमन गोयल, पूर्व अध्यक्ष शशि भूषण गोयल की अध्यक्षता में की गई। बैठक में संस्था के सदस्यों ने पिछले काफी समय से समाज के कार्य कर रहे राजीव अरोडा को संस्था का अध्यक्ष नियुक्त किया, एवं कोरोना काल में हजारों मास्क बना कर निःशुल्क वितरण की सेवा करने वाली मास्क लेडी के नाम से विख्यात ललिता लांबा को संस्था की महिला विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया । राजीव अरोड़ा ने कहा कि वह संस्था द्वारा चलाए जा रहे समाज सेवा के कार्य को आगे बढ़ाते हुए निर्माणाधीन वृद्धाश्रम का कार्य अप्रैल 2023 तक पूरा करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर ललिता लाम्बा ने कहा कि वह शिक्षा क्षेत्र में संस्था द्वारा चलाये जा रहे कार्यों को आगे बढ़ाते हुए छात्रओं के लिए आत्मरक्षा के प्रशिक्षण शिविर लगाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाज सेवा करना हमारा नैतिक धर्म है और मानवता की सेवा ही उच्च सेवा है। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक प्रधान रमन गोयल, शशि भूषण गोयल, राकेश गुप्ता, सुभाष सूद, एडवोकेट पवन राजू शर्मा, परवेश मक्कर, राजेश उप्पल , गोपाल शर्मा,राकेश सिंगला,निखिल गोयल, वरुण जैन, विजय कपूर, राजन चोपड़ा, राकेश डावर सोनू ,ऋषि लाम्बा, विजय कुमार गोयल, निरंजन मित्तल, संजीव अनेजा, सुगंधी गोयल, वाणी मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment