"हर विकलांगता मौजूद है और विश्व विकलांगता प्रवचन का विकास प्रकट होता है, विकलांगता विद्वानों की समझ और बिंदुओं को बताया जाता है। विश्व विकलांगता दिवस हर साल 3 दिसंबर को मनाया जाता है। जिला विशेष ओलंपिक संघ लुधियाना इस दिन को मनाता है। रख बाग, सिविल लाइन लुधियाना में पिकनिक का आयोजन था। जिसमें लुधियाना के लगभग 13 विशेष स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। राख बाग कमेटी द्वारा बच्चों को सभी सवारी मुफ्त दी गई। बच्चों को खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई। इस बार मुख्य अतिथि डॉ. हितेंद्र कलेर सोहल सीएमओ, लुधियाना ने कहा कि ये बच्चे समाज का एक विशेष हिस्सा हैं।इन्हें अधिकार दिए जाने की जरूरत है। शहर के कई समाज सेवी संस्थाएं ने भी इस में भाग लिया। इसमें शहर के अलग-अलग क्लब ने भी भरपूर मदद की जिसमें इनरव्हील क्लब ने बच्चों को गिफ्ट बांटा लायंस क्लब में बच्चों को पैकेट्स दिए। इनरव्हील क्लब से विशेष अनु अग्रवाल ने इस कार्यक्रम का भरपूर सहयोग किया । डिस्टिक स्पेशल ओलंपिक एसोसिएशन लुधियाना द्वारा इस पिकनिक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अशोक अरोड़ा, अनिल गोयल, सूरत सिंह दुग्गल, राजविंदर कौर, निरंजन कुमार आदि उपस्थित रहे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल का आगाज़
इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया टीम अपने सामाजिक हित के उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित जयपुर ( भानु राज ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ज...




0 comments:
Post a Comment