
नवादा आर गांव में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के 21 वें स्थापना दिवस पर होगा कार्यक्रम का आयोजन
पानीपत / बापौली, 23 दिसम्बर ( कमाल हुसैन)
नवादा आर गांव में शनिवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के 21 वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सांसद संजय भाटिया व भाजपा जिला अध्यक्ष डा.अर्चना गुप्ता बतौर मुख्यातिथि संयुक्त रूप से शिरकत करेगें। उक्त जानकारी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक अकबर खान राणा व जोन संयोजक अफसर रावल ने संयुक्त रूप से दी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक इन्द्रेश कुमार भी ऑडियो या वीडियो के माध्यम से कार्यक्रम को सम्बोधित करेगें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी भाईचारे को बनाए रखना ओर तालमेल बढाना है। उन्होंने कहा कि भारत अपना देश है आदि नारे लगाने से देश हित नहीं होता है बल्कि देश हित के लिए कदम उठाने से देश हित होता है। आज कुछ लोग सोचते है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुस्लिम विरोधी है, जबकि ऐसा नहीं है। संघ किसी धर्म का विरोधी नही है बल्कि राष्ट्रहित को आगें लेकर चलने वाला संगठन है। संघ मात्र देश में अराजकता फैलाने वालों व शांति भंग करने वालों का विरोधी है। मदरसों में भी राष्ट्र हित की शिक्षा दी जाती है, लेकिन उक्त बातों की जानकारी हमें उनके नजदीक जाने पर ही मिलती है। दूर रहने से मात्र भ्रम फैलता है। इस मौके पर दाऊद अली, नसीम अख्तर आदि अनेक मौजूद थें।
0 comments:
Post a Comment