बुधवार को नारी तू नारायणी उत्थान समिति द्वारा गुरुकुल प्रभात आश्रम भोला झाल जनपद मेरठ में पढ़ रहे छात्रों के लिए गर्म कंबल भेजे । समिति की संरक्षिका शशी अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष सर्दी के मौसम में बच्चों के लिए कंबल, स्वेटर, जूते और जरूरत का सामान समय समय पर भेजा जाता है। जरूरत मंद की मदद करना ही सच्ची सेवा है।समिति की अध्यक्ष सविता आर्या ने कहा की हम सबको अपने सामर्थ्य अनुसार सेवा करनी चाहिए। हम सबको तन मन और धन से सहयोग करना चाहिए। हमारी समिति गुरुकुल में पढ़ रहे छात्रों की समय समय पर मदद करती है । ।गुरुकुलों की दशा पब्लिक स्कूलो के बराबर होनी चाहिए ।जिसमे शिक्षा ले रहे छात्र अपने आपको दीन हीन न समझे। गुरुकुल द्वारा ही राष्ट्र को संस्कारी बच्चे मिलते है। जिसके द्वारा राष्ट्र का अच्छे से निर्माण होगा।देश फिर से विश्व गुरु की पदवी को प्राप्त करेगा । देश में ज्यादा से ज्यादा गुरुकूलो की संख्या बढ़नी चाहिए और हमें भी अपने बच्चों को गुरुकुल की शिक्षा जरूर दिलवानी चाहिए। ताकि बच्चे संस्कारी बन सके ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल का आगाज़
इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया टीम अपने सामाजिक हित के उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित जयपुर ( भानु राज ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ज...

0 comments:
Post a Comment