भारत में विकसित हुई भारतीय ज्योतिष, ग्रहनक्षत्रों की गणना की ऐसी पद्धति है, जिस से पंचांग बनते हैं, ओर इसी आधार पर देश भर में धार्मिक कृत्य तथा पर्व मनाए जाते है। ओर इसी पद्धति के चलते आज भी भारत मे दान, पुण्य, बजुर्गो की सेवा ओर समाज भलाई के कार्य चलते है और एशियन एस्ट्रोलॉजर लुधियाना इस तरह के करए करने में सब से आगे है ।
ये वक्तव्य श्री कुलवंत सिधु एम एल ए हल्का आत्म नगर ने सतलुज क्लब में हुए एशियन एस्ट्रोलॉजर दुआरा करवाये गए ज्योतिष समेलन में दिया ।
समेलन में बोलते हुए एम एल ए गुरप्रीत गोगी ने संस्था दुआरा किये जा रहे कामो की सराहना की ।
संस्था के चेयरमैन श्री सुखमिंदर सिंह ने देश के अलग अलग भागो से आये हुए ज्योतिषीय आचार्यो का स्वागत करते हुए उन दुआरा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी ।
संस्था की प्रधान श्रीमति वरिंदर कौर ने कहा कि ज्योतिष ना सिर्फ आपको आगामी घटनाओं की एक झलक पाने में मदद कर सकता है बल्कि आपको अपने करियर के लिए सही शिक्षा स्ट्रीम चुनने में मदद कर सकता है ओर व्यक्ति अपने पेशेवर जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के बेहतर तरीके खोज सकता है ।
संस्था की ओर से पांच ज्योतिषाचार्य को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड पदान किये गए । जिनमें डॉ पी पी एस राणा, आचार्य अक्षय शर्मा, आचार्य धर्मेंदर बंसल ( पटवारी ) आचार्य बी एम सेखड़ी ओर गुरुकुल परंपरा के दुआरा बच्चों की शिक्षा के कार्य में लगे श्री अनंत चरण दास ( अनंत अजय ) के नाम शामिल है ।
इस समय संस्था की मीत प्रधान डॉ दीपिका सिंह ने संस्था दुआरा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की जानकारी दी ।
इस मौके पर नुमेरोलॉजिस्ट अश्वनी गौतम, भारती गुप्ता, टैरो रीडर इंदु बहल, श्री रूप चंद जोशी जी के दोहते रविंदर शर्मा , , संजीव बक्शी ,आर पीताम्बरी , प्रियंका वोहरा , अमर वशिष्ठ, ललित शर्मा , परमजीत कौर , कविता शर्मा , बलजीत कौर , आचार्य एकता , ऋतु सूद , आशीष विज ,डॉ करनैल सिंह , राजन गुलाटी , जतिंदर श्रीवास्तव , एकता शर्मा , सुनीता शर्मा , इतियादी ने संबोधन किया ।
इस मौके पर श्रीमति नवनीत कौर सीनियर असिस्टेंट भाषा विभाग पंजाब , खास तौर पर शामिल हुई !
चंडीगढ़ से आये डॉ सुशील भारती और इपिंदर भारती ने समेलन में आये लोगो का मेडिकल चेकउप करके उन्हें आयुर्वेदिक तरीके से उपचार करने की सलाह दी ।
समेलन के आखिर में मरहूम अदाकार दिलीप कुमार को समर्पित एक गायकी की शाम का आयोजन किया गया , जिस में सतलुज क्लब के श्री संजीव dhanda, डॉ चरनकंवल सिंह, श्री विपिन जैन , श्री अशोक धीर , डॉ अजीत सिंह , श्री मुखविंदर सिंह, शामिल हुए । श्रीमति साक्षी शर्मा ने मंच संचालन का काम बखूबी किया ।
0 comments:
Post a Comment