नगर निकाय की चुनावी शोर में गुम हो गया है । बेतिया और पर्चा से पट गया है जब कि बेतिया नगर निगम का चुनाव दूसरे चरण में 28 दिसंबर को होने वाला है वही चुनाव के प्रथम चरण में 18 दिसंबर को होने वाली चुनाव में बगहा नगर परिषद रामनगर नगर पंचायत नवसृजित लोरिया नगर पंचायत चनपटिया नगर पंचायत एवं नरकटियागंज नगर परिषद चुनाव के लिए शोर पूरी तरह थम गया है बेतिया नगर निगम चुनाव के लिए मेयर,उप मेयर,एवं 46 वार्ड के लिए लगभग एक हजार के करीब प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं सुबह 8:00 से 10:00 बजे रात तक पूरा क्षेत्र लाउड स्पीकर के शोर से गूंज उठता है जिसके कारण मतदाताओं का घर या बाहर आना दुश्वार हो जा रहा है इस दौरान करीब सैकड़ों टेंपु, रिक्शा व चार पहिया वाहनों पर लाउडस्पीकर का दौड़ा शुरु हो जाता है और यह सिलसिला 10:00 बजे रात तक अनवरत चलता रहता है बेतिया नगर निगम मेयर पद के लिए कुल 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जो महिला आरक्षित है जिसमें कुछ उम्मीदवार अपनी पहचान बनाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं तो कुछ अपनी राजनीतिक कैरियर संवारने की नियत से चुनाव लड़ रहे हैं तो कुछ उम्मीदवार सेवा एवं विकास की भावना से चुनाव मैदान में उतरे हैं सभी उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का पसीना एक किए हुए जिसमें मुख्य रुप से निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया निवर्तमान पार्षद रजिया बेगम एवं सुरभि घई शामिल है मेयर पद के लिए त्रिकोण आत्मक संघर्ष पर माना जा रहा है और इन तीनों प्रत्याशियों के बीच मौत का खेल जा रही है अब देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठता है यह मतदान के बाद ही पता चल सकेगा ।
चुनावी शोर में गुम हो गया है बेतिया और पर्चा से पटा नगर
बेतिया/वैशाली ( राजेन्द्र कुमार )
0 comments:
Post a Comment