गुप्त सूचना के आधार पर गौनाहा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उनके पास से 12 किलो 500 ग्राम चरस जब्त की है. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार तो करो मैं पप्पू दुबे अरविंद कुमार एवं विक्की साह शामिल हैं।
उक्त जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो बाइक पर सवार कुछ तस्कर चरस की बड़ी खेप लेकर नेपाल के रास्ते गौनाहा में घुस रहें हैं. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर घेराबंदी की. और दो बाइक पर सवार तीन लोगों को धर दबोचा. जब उनकी जांच की गई तो थैले से बड़ी मात्रा में चरस बरामद किया गया. जिसकी कुल मात्र 12.5 किलोग्राम हैं. जब्त चरस का अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ से ज्यादा आंकी गई है।
बेतिया पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ की है जिन्होंने बहुत से खुलासे किए हैं. चरस वह कहां से लेकर आए थे और उन्हें यह चरस किसे देना था. उनका भी नाम सामने आया है. पुलिस उस मामले पर जांच कर रही है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
0 comments:
Post a Comment