कासगंज ( राहुल तिवारी )
मण्डल स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित बाल वैज्ञानिक एवं शिक्षक लखनऊ में आयोजित होने वाली 50वीं जवाहरलाल नेहरू बाल विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित बच्चों एवं शिक्षकों को जिलाधिकारी ने शुभकामनाएं दीं।
जिला विज्ञान क्लब समन्वयक डॉ. जयंत कुमार गुप्ता ने बताया कि 20 एवं 21 अक्तूबर को मण्डल स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी एसएमबी इण्टर कॉलेज अलीगढ़ में जूनियर संवर्ग, सीनियर संवर्ग एवं अध्यापक संवर्ग में सम्पन्न की गई। जिसमें जनपद से अध्यापक संवर्ग में एसबीआर इण्टर कॉलेज पटियाली के आदिल जिया, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अमांपुर की सुश्री प्रीती चौधरी, जूनियर संवर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कासगंज की छात्रा कु0 योजना एवं उ0प्रा0 विद्यालय सैलई से छात्र सोमेंद्र कुमार को राज्य स्तरीय बाल विज्ञान एवं पर्यावरण प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया है। प्रतिभागियों द्वारा मुख्य विषय प्रौद्योगियों एवं खिलौनों के अंतर्गत उप विषय हमारे लिए गणित, स्वास्थ्य और स्वच्छता, पर्यावरण सम्बन्धी चिन्ताएं, परिवहन और नवाचार आदि विषयों पर अपने अपने मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी में प्रतिभागिता की गई।
ये चयनित प्रतिभागी अब राज्य स्तर पर दिनांक 12 से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। लखनऊ रवाना होने से पूर्व प्रतिभागियों ने जिलाधिकारी के समक्ष अपने मॉडलों का प्रस्तुतीकरण किया। उन्हें जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव, प्रधानाचार्य योगेश कुलश्रेष्ठ, नीलिमा शर्मा, धीरेंद्र सिंह चौहान ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी है।
0 comments:
Post a Comment