बिनोली / बागपत ( महफूज खान )
उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक खतरनाक तेंदुए के आ जाने से दहशत फैल गई थी ।
दरअसल मामला ग्राम अंछाड के जंगल का है जहां पर एक तेंदुआ सूखे कुएं मिला। जंगल में किसानो को इसका जब पता चला जब इसके दहाड़ने की आवाज सुनाई दी। सुनते ही किसानों के होश उड़ गए उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई थी । खुंखार तेंदुए ने कुएं से बाहर लोगों को देखकर उन पर झपटने के लिए ऊंची छलांग भी लगाई थी लेकिन कुएं की गहराई ज्यादा होने के कारण वह कुएं में ही जा गिरता है । डरे और सहमे हुए किसानों ने स्थानीय बिनौली थाने में इसकी सूचना दी तो थाना अध्यक्ष सलीम अहमद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए। उसी वक्त वन विभाग अधिकारियों को सूचना देकर बुलाया जिन्होंने उस खूंखार तेंदुए को इंजेक्शन लगाकर पकड़ा और घने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। क्षेत्रवासियों में चर्चा चलती रही कि आखिर यह खतरनाक तेंदुआ हमारे इलाके के जंगल में कैसे आ गया था अगर यह किसी कारणवश रात के अंधेरे में कुएं में ना गिरता तो पता नहीं कितने लोगों की जान ले लेता ।
0 comments:
Post a Comment