कासगंज ( राहुल तिवारी )
26 से 31 दिसंबर तक अहमदाबाद में आयोजित होगी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस
जिला समन्वयक विज्ञान क्लब एवं एन.सी.एस.सी. (यूपी) डॉ. जयंत कुमार गुप्ता ने बताया कि दिनांक 1 से 3 दिसम्बर 2022 को गाजियाबाद के एम ई आई टी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस से जनपद के श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र प्रमुख गौरव वर्मा का चयन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए किया गया।
बताते चलें कि -
बाल विज्ञानी गौरव वर्मा के समूह ने मुख्य विषय स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना के उप विषय स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार के अंतर्गत स्मार्ट स्प्रे मशीन पर अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं थीसिस तैयार कर राज्य स्तर पर प्रस्तुतीकरण किया ।
जिसके लिए इनका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया।
राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 26 से 31दिसम्बर 2022 को गुजरात के अहमदाबाद में यह अपना प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण करेंगे ।
डॉ गुप्ता ने बताया के जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह की उपस्थिति में छात्र गौरव वर्मा के समूह द्वारा जिलाधिकारी श्रीमती हर्षिता माथुर के समक्ष तैयार किए गई मॉडल का प्रस्तुतीकरण कर प्रोजेक्ट रिपोर्ट को संक्षेप में समझाया।
जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मॉडल की काफी सराहना करते हुए छात्र को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु शुभकामनाएं दी। एस्कॉर्ट शिक्षक के रूप में विद्यालय के विज्ञान अध्यापक श्री करन सिंह मौजूद रहे , जनपद की इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी श्रीमती हर्षिता माथुर , पुलिस अधीक्षक श्री बी वी जी टी एस मूर्ति,अपर जिलाधिकारी श्री ए के श्रीवास्तव ,जिला विद्यालय निरीक्षक श्री एसपी सिंह, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डॉ जयंत गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भूपेंद्र सिंह ने शुभकामना देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 comments:
Post a Comment