नई दिल्ली ( ज़ोहर ज़ैदी )
प्राइम कमयूनीकेशन द्वारा ब्यूटी एंड द बैस्ट मिस, मिसेज, मि. इंडिया, मिसेज यूनिवर्स 2022 के 23 दिसम्बर को रेडिसन ब्लू होटल द्वारका में होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए ग्रूमिंग सैशन पाम चटवाल स्टूडियो मलवीय नगर में आयोजित किया गया। जिसमें देश भर से आये हुये मॉडल्स ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर आये हूये कोचस जिनमे रीटा गंगवानी, सागर कक्कड़, विधि चावला, मिली पाहवा और पाम चटवाल ने रैम्प वॉक, इंटरो आदि की बारीकियां मॉडल्स को बतायी।
साथ ही डॉ. परीन के ब्यूटी एंड द बैस्ट एवं एविएशन वल्र्ड मैग्जीन का कवर पेज अनव्हील किया गया।
कार्यकरम की शुरूआत गुरूजी अर्नव की पुस्तिका The secret of Gemstone universe के अनावरण के साथ हुई।
साथ ही आर्गनाईजर प्रीती पूजा ने बताया कि हमारे पास इस शो के लिए देश के विविन्न हिस्सों से प्रतियोगी हैं जो अपने आप में गर्व की बात है और मैं सभी का धन्यवाद करती हूॅ।
0 comments:
Post a Comment