मैनपुरी ( देवेंद्र सिंह कटारिया एडवोकेट )
मैनपुरी थाना दन्नाहार क्षेत्र के कीरतपुर के पास विधूत विभाग के रिटायर्ड जी जगतपाल सिह निवासी हरिदर्शन नगर ने रिटायर्ड होने के बाद जो जमीन खरीदी थी उसमें दुकाने बना कर आटा चक्की , धान मशीन , स्पेलर , आयशर इंजन , समर तथा सोलर का 10 किलोवॉट का कनेक्शन कराया था आर्थिक परेशानियों के कारण कारण 962 वर्ग फुट की दुकान निवासी कपिल देव यादव जो आर्मी में आग आगरा में तैनात हैं तथा श्याम सुंदर यादव इंजीनियर जो बेंगलुरु में है पुत्र सतपाल निवासी ग्राम रामराजपुर काकन को ₹2100000 इक्कीस लाख में बेच दी थी उपरोक्त कपिल देव यादव व श्याम सुंदर यादव ने कहा कि हमारी छुट्टियां खत्म हो रही है तुम बैनामा कर दो दुकान में लगा कारखाना तुम बैनामा करने के बाद खोल लेना रिटायर्ड जगतपाल यादव लोगो की मीठी मीठी बातों में आ गया और उसने दिनांक 11नंबम्बर 2022 को मैनपुरी रजिस्टार कार्यालय में कपिल देव ,श्यामसुंदर के नाम बैनामा कर दिया बाद में दिनांक 13 नंबम्बर 2022 को दुकानों में लगा कारखाना आटा चक्की ,धान मशीन, स्पेलरऔर सोलर पैनल को खोलने के लिए दोपहर 3 बजे अपने साथ अशोक अजय और राहुल को लेकर गया तो वहां पर सतपाल यादव जो कपिल देव , व श्यामसुंदर के पिता हैं को बुलाया और कारखाने के समान लेने को खस तो सत्यपाल यादव ने कारखाना खोलने से मना कर दिया उसकी नियत में बेईमानी आ गई थी और उसने अपने गांव के 8-10 लोग बुला लिए वह सभी लोग गालियां देने लगे साले यहां से भाग जा कह रहे थे कि तूने दुकान बेच दी है उसमें रखा सब सामान अब हमारा है इस तरफ कभी देखना भी नहीं, नहीं तो तुझे जान से मार देंगे प्रार्थी ने रिटायर्ड होने की सभी पूंजी कारखाने में लगा दी थी जिसकी कीमत लगभग 21 लाख हैं अब वह बेबस हैं उसने दुकान बेची थी किंतु दुकानों में लगा कारखाना चक्की धान मशीन नहीं बेचा था वह अपने आप को ऐसे असहाय पा रहा है उसने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ,डीजीपी आईजी आगरा डीजीपी लखनऊ सभी को मेल किए हैं उसने गुहार की है कि यादव जाति की दबंग लोगों ने मेरे द्वारा बेची गई दुकानों में रखा समान व कारखाना जबरिया गुंडागर्दी के दम पर कब्जा कर लिया है मेरे साथ गालीगलौज व जान से मारने की धमकी दी हैं उसने पुलिस से मांग की है कि उसका कारखाना का सामान जो दुकानों में रखा सामान निकलवाने में पुलिस से सहयोग किया जाए और उसकी सुरक्षा दी जाए उपरोक्त के खिलाफ थाना में मुकदमा करने की कार्रवाई की जाए।
0 comments:
Post a Comment