सुपर हिट रहा मत्स्य उत्सव का पैट शो
दो सो पचास से अधिक पैट्स ने लिया भाग
जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी एवं पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्विनी गौतम ने किया शुभारंभ
डॉग ट्रेनिंग एंड ब्रीडिंग सेंटर एस एस बी डेहरा के डॉग्स ने अपने करतबों से दर्शकों की विशाल भीड़ को किया सम्मोहित ।
हजारों की संख्या में पैट पैरेंट्स एवं पैट लवर्स ने लिया भाग ।
कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर प्रथम बार शामिल किए गए पैट शो का अयोजन सुपर हिट रहा आज पुरजन विहार कंपनी गार्डन सुबह से शाम तक दर्शकों से खचा खच भरा रहा ।
शो का शुभारंभ जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी , पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, आई ए एस रीना डाबी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर नवीन कुमार यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, कमांडेंट एसएसबी डेहरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
तत पश्चात एस एस बी डेहरा के डॉग्स की कलाबाजी का अयोजन किया गया जिसने सभी का अपने करतबों से मन मोहा, शो के पश्चात् जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने रिंग से ही दर्शकों को अपने सम्बोधन में कहा की इस शो का अयोजन मत्स्य उत्सव में प्रथम बार किया गया है एवं पशुपालन विभाग इसका जोरदार आयोजन किया है, दर्शकों, पैट पैरेंट्स एवम पैट लवर्स की संख्या देखकर लग रहा है कि शहर वासियों ने इसे खूब पसंद किया है, उन्होंने कहा की इस प्रकार के अयोजन से लोगों में पशुओं से भय की स्तिथि दूर होती है एवं करुणा का भाव जाग्रत होता है ।
साथ ही तरह तरह के पैट्स से, लोग बहुत कुछ सीखते हैं, डॉ सोनी ने आए सभी लोगों से व्यक्तिगत रुप से मुलाकात की ओर सभी पैट्स पैरेंट्स से उनके पैट्स के बारे में जाना ओर देहली,चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से भाग लेने आए पैट पैरेंट्स को सराहा ।साथ ही भव्य आयोजन हेतू संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ रमेश चंद मीना एवं डॉ विजय मंडोवरा की भरपूर प्रशंशा की । अपने सम्बोधन में पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्विनी गौतम ने कहा कि भीड़ और पैट्स के पार्टिसिपेशन को देख कर लग रहा है कि इस शो को भविष्यमें अनिवार्य रूप मत्स्य उत्सव का हिस्सा बनाना ही चाहिए कार्यक्रम प्रभारी डॉ राजेश गुप्ता एवं संयोजक डॉ विजय मंडोवरा ने बताया की
कार्यक्रम के दौरान करीब 30s श्रेणी के डॉग्स, 2श्रेणीयों में कैट्स एवं पांच श्रेणियों में बर्ड्स, रेप्टाइल्स एवं एक्जोटिक्स ने भाग लिया , जज के रुप में कौशिक शाह और दीप आर्य ने पैट्स को जज किया। लाइन अप में दस डॉग्स एवं 5 एक्जोटिक को चुना गया साथ ही बेस्ट लेडी हैंडलर, बेस्ट चाइल्ड हैंडलर, बेस्ट पपी अवार्ड, बेस्ट रिजर्व पपी अवार्ड दिया गया ।
कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रुप मुंबई से आई डॉ मधुरिता गुप्ता ने सभी पैट पैरेंट्स से मुलाकात की ओर ग्लोबल ट्रेंड्स इन वेटेरिनरी केयर विषय पर स्पीच दी जिसे लोगों ने खूब सराहा ।
कार्यक्रम में सभी सहयोगियों शुभेच्छा फाउंडेशन, सचिव अनुपमा शर्मा डबल्यू आर आर सी, अध्यक्ष विवेक जीतू डॉग सेंटर से जितेन्द्र कुमार पेट प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन ऑफ अरावली, इंडो आई वी एफ सेंटर से डॉ पंकज गुप्ता का पशु पालन विभाग द्वारा सम्मान किया गया ।
0 comments:
Post a Comment