( Tasim Ahamad - Chief Editor )
दिल्ली ।
दिनाँक 02.11.2022 को डीएलएसए (पूर्वी) व (उत्तर-पूर्वी) ने नालसा की मुहिम “ हक हमारा भी तो है और कानूनी जागरूकता एवं पहुँच के जरिये नागरिक सशक्तिकरण” के तहत मीडिया कर्मियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया इस मीटिंग में डीएलएसए (पूर्वी) की सचिव साइमा जैन व डीएलएसए (उत्तर-पूर्वी) के सचिव विनिक जैन ने बताया कि जेल में बंद सभी कैदियों तक कानूनी जानकारी एवं सहायता पहुचाना इस मुहिम का उद्देश्य है । उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत सभी कैदियों को उनके मुकदमों से संबंधित ‘इनफार्मेशन कार्ड’ उपलब्ध कराए जाएँगे ताकि वे अपने मुकदमों का फ़ॉलो अप रख सकें ।
इसके अलावा अलग अलग क्षेत्रों में कार्यक्रमों व कैंपो का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक लोगों तक कानूनी जागरूकता एवं सहायता पहुँचाई जाएगी न केवल कानूनी जागरूकता बल्कि दूसरे विभागों से मिलने वाली सुविधाएँ जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, लेबर कार्ड, वरिष्ट नागरिक सुविधाएँ, पेंशन सुविधाएँ आदि सुविधाएँ भी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएँगी । इस प्रकार का एक कैंप वसुंधरा भवन, वसुंधरा एन्क्लेव में डीएलएसए (पूर्वी) द्वारा एवं सोनिया विहार में डीएलएसए (उत्तर-पूर्वी) द्वारा 06.11.2022 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें हर तरह की सेवाएँ एक हे स्थान पर प्रदान की जाएंगी ।
उन्होंने मीडिया कर्मियों से इस सूचना को जन जन तक पहुँचाने का भी अनुरोध किया ।
0 comments:
Post a Comment