दिल्ली ( कपिल ढाका )
राज्य निर्वाचन आयोग दिल्ली द्वारा दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की घोषणा कर दी गई है। नामांकन का कार्य 07 नवम्बर से प्रारंभ होकर 14 नवम्बर 2022 तक चलेगा। नामांकन पर्ची की जाँच 16 नवम्बर को होगी तथा 19 नवम्बर 2022 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसी सिलसिले में मुस्तफाबाद विधान सभा क्षेत्र कर्मांक-69 के अंतर्गत आने वाले 5 वार्डो के लिए नामांकन का कार्य 07 नवम्बर 2022 से प्रारंभ होगा। वार्ड क्रमांक - 241, 242, 243, 244 और 245 हेतु उप-जिलाधिकारी करावलनगर को निर्वाचन सह-समीक्षा अधिकारी न्यूक्त किया गया है । इन पांच वार्डों का विवरण इस प्रकार हैं-
241 करावल नगर पूर्व - महिला, 242 दयालपुर - अनारक्षित, 243 मुस्तफाबाद - महिला, 244 नेहरू बिहार- अनारक्षित, 245 ब्रिजपुरी - महिला ।
नगर निगम चुनाव प्रत्याशी हेतु अनारक्षित वर्ग के लिए जमानत राशी रूपये 5000/- एवम अनुसूचित जाति व जन जाति हेतु रूपये 2500/- निर्धारित की गई है। चुनाव प्रकिर्या को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु तैयारी जोर शोर से चालू है। उपरोक्त वार्डों हेतु नामांकन पर्चे नन्द नगरी स्थिति डीसी ऑफिस काम्प्लेक्स जे ब्लाक के कक्ष कमांक 01 में जमा किये जा सकते हैं। नामांकन दाखिली से लेकर नाम वापसी की परक्रिया व निगाह रखने के लिए सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। प्रत्याशी एवम उनके समर्थको के बैठने हेतु पंडाल का भी इन्तजाम किया गया है। नामांकन परचा भरते समय केवल 5 व्यक्ति ही (प्रत्याशी सहित ) निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तक जा सकते हैं। प्रत्येक वार्ड के लिए एक सहायक निर्वाचन अधिकारी भी नियुक्ति किया गया है चुनाव प्रकिर्या के विभिन्नो इस्त्रो पर निगाह रखने के लिए फ्लाइंग स्कोड और व्य-पर्यवेक्षक भी नियक्ति किये गये है। नामांकन पर्चे प्रतिदिन 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किये जा सकते हैं आवश्यक होने पर मतदान 4 दिसम्बर 2022 को प्रातः काल 08 बजे से सायं काल 5:30 बजे तक कराया जायेगा और गणना 07 दिसम्बर 2022 को सम्पन्न होगी। इन 05 वार्डो में कुल मिलाकर लगभग 2.70 लाख मतदाता हैं। मतदान के लिए 51 मतदान केन्द्रों पर 254 पोलिंग बूथ बनाये जायेंगे। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सम्पन्न कराने हेतु चाक चौबंद व्यवस्था सुनिशिचत की जाएगी उन्होंने इस कार्य में राजनातिक दलों सहित सभी वर्गों से सहयोग की अपील की है।
0 comments:
Post a Comment