आज बाल दिवस पर अवंतिका में झुग्गी में रहने वाले मासुम बच्चो की रेस करा विजय बच्चो को उपहार दे बाल दिवस मनाया | आज भी हमारे आस पास ऐसे अनगीनत बच्चे हैं जो स्कूल नही जा रहे | आज के बच्चे कल का भारत होंगे,बच्चे एक राष्ट्र की असली ताकत और समाज की नींव हैं लेकिन सच्चाई तो यह है कि आज भी देश में हजारों लाखों बच्चे बाल मजदूरी में लिप्त हैं। उन्हें उनका शिक्षा का अधिकार नहीं मिल पा रहा है। बाल श्रमिक , बाल मजदूरी की समस्या हर राज्य में व्याप्त है। छोटे बच्चों से मजदूरों की तरह कारखानों, दुकानों, होटलों आदि में काम करवाया जा रहा है।इस बाल दिवस पर हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हमसे जैसा भी संभव होगा, हम बाल शोषण व बाल मजदूरी को रोकेंगे। वंचित बच्चों को शिक्षा दिलाने की हर संभव कोशिश करेंगे।बाल दिवस की आप सभी को एक बार फिर से शुभकामनाएं।
,
0 comments:
Post a Comment