विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित तीस बी जनपदीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के समापन समारोह मे जनपद स्तरीय प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए4 बाल विज्ञानियों के समूह चयनित किए गए है । समापन समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम संयोजक / जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब डॉ जयंत गुप्ता एवं एनसी एस सी के जिला एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉ बी पी मौर्या तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ देवेंद्र पाल सिंह ने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया ।
इस वर्ष राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना पूर्व में निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत 5 उप विषय अपने परतंत्र को जानना ,स्वास्थ्य पोषण और कल्याण को बढ़ावा देना ,परतंत्र और स्वास्थ्य के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक पप्रथाएं, आत्म निर्भरता के लिए पारितंत्र आधारित दृष्टिकोण और स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार निर्धारित किए गए ।
जिसमे 10 से 17 वर्ष के बाल विज्ञानियों ने सीनियर एवं जूनियर ग्रुप में अपने अपने प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण दिया।
निर्णायक मंडल में डॉ पूजा वार्ष्णेय, जिज्ञासु सक्सेना ,बीनू वार्ष्णेय ,डॉ शीतल, मदन चंद राजपूत द्वारा सीनियर ग्रुप में सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कक्षा 11 के छात्र गौरव वर्मा एवं हर्षित सोलंकी का समूह ,शेमफॉर्ड पब्लिक फ्यूचरिस्टिक स्कूल से कक्षा 11 की छात्रा मुस्कान वार्ष्णेय एवं प्राची बघेल का समूह, एसजेएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल कासगंज से कक्षा 11 की छात्रा मुस्कान कुमारी एवं ज्योमति राणा का समूह को चयनित किया गया है जबकि जे पी पब्लिक एकेडमी कासगंज की कक्षा 12 की छात्रा सलोनी पुंडीर एवं अंशिका वर्मा को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। जूनियर वर्ग में मक्खन लाल इंटर कॉलेज अमापुर के कक्षा आठ के छात्र हर्ष एवं नितिन के समूह को चयनित किया गया है ,जबकि द्रोपदी देवी जाजू सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 9 की छात्रा आशी राघव और काव्या को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।जनपद स्तर से चयनित छात्र छात्राएं दिनांक 1,2 एवं 3 दिसंबर2022 को मेरठ के एम यू आई टी इंजीनियरिंग कॉलेज में राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।इस अवसर पर जिला एकेडमिक समन्वयक डॉ बी पी मौर्या ,महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी के फिजिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी संजय कुमार, अनूप राजपूत ,करण सिंह ,हर्षवर्धन मिश्रा ,प्रवीण माहेश्वरी आशुतोष दरगढ़ ,सलीम जावेद जयप्रकाश ,सरता सिंह ,दीपराज माहेश्वरी, नर्मदा अग्रवाल ,आदि विज्ञान के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। राज्य स्तर पर सभी चयनित छात्र-छात्राओं के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह ने शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 comments:
Post a Comment