जिला उत्तर पूर्वी दिल्ली के उपजिलाधिकारी संजय सोंधि ने ऑडियो प्रेस नोट द्वारा मीडिया को बताया कि मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के करावलनगर ईस्ट वार्ड न• 241 में मतदान केंद्र संख्या 56, प्रत्याशी संख्या 07, दयालपुर वार्ड न• 242, मतदान केन्द्र संख्या 48 प्रत्याशी संख्या 6, मुस्तफाबाद वार्ड न• 243, मतदान केंद्र संख्या 47, प्रत्याशी संख्या 9, नेहरु विहार वार्ड नं• 244, मतदान केंद्र संख्या 54, प्रत्याशी संख्या 04 और ब्रिजपुरी वार्ड न• 245 मतदान केंद्र संख्या 49, प्रत्याशी संख्या 05 है, प्रत्याशीयो द्वारा आचारसंहिता का उल्लंघन तो नही किया जा रहा उसको चैक करने के लिये उपजिलाधिकारी संजय सोंधि अपने निर्वाचन क्षेत्र में खुद राउंड कर रहे है उन्होंने बताया कि मैने अपने अधीनस्थ पांचो वार्डो का निरिक्षण किया कई उम्मीदवारो ने अवैध तरीके से बैनर व पोस्टर लगाया हुआ था मैने उनकी जब्ती बनाकर उन उम्मीदवारो को चेतावनी दिया गया अगर इसके बाद भी कोई उम्मीदवार इस तरह का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ जनप्रतिनिधि कानून के तहथ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस चुनाव में लगभग 1500 स्टाफ की आवश्यक्ता होगी इन स्टाफ को दिनांक 25, 29 नवम्बर और 01 दिसम्बर को रामलीला ग्राउंड दिलशाद गार्डन में प्रक्षिक्षण दिया जाएगा राज्य चुनाव आयोग के यहां से वोटिंग मशीन जिला कार्यालय में आ गई है इलेक्ट्रॉनिकस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की टीम 25 नवम्बर को वोटिंग मशीनों की जांच करेगी।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए उत्तर पूर्व जिला प्रशासन हुआ मुस्तैद
दिल्ली ( कपिल ढाका )
0 comments:
Post a Comment