जनपद उन्नाव मौरावां में हुई लूट में सामान सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार किए

रायबरेली ( आर के श्रीवास्तव )

अपराध के विरूद्ध 23 नवम्बर 2022 को सर्विलांस/एसओजी टीम रायबरेली व थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा थाना मौरांवा जनपद उन्नाव पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 555/22 धारा-392 भादवि से संबंधित अभियुक्तगण 01. सतनाम उर्फ बट्टा पुत्र सुखराज वर्मा निवासी गोमीखेड़ा थाना गुसाईगंज लखनऊ, 02.उमेश कुमार उर्फ बड़े पुत्र आशाराम निवासी गढ़ी का पुरवा थाना गुसाईगंज लखनऊ, 03.लवकुश पुत्र सुरेश कुमार निवासी गोमीखेड़ा थाना गुसाईगंज लखनऊ, 04.आदित्य कुमार यादव पुत्र जागेश्वर यादव निवासी जोराबर खेड़ा बहादुर नगर थाना शिवगढ़ रायबरेली को थानाक्षेत्र के शारदा नहर पटरी खसपरी के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों की निशानदेही से 52 गत्ता पान मसाला, 10 अदद झाल तम्बाकू, पिकप वाहन संख्या UP32MN0556, महेन्द्रा लोगान कार वाहन संख्या UP32CV1044 बरामद कर मुअसं-477/2022 धारा 41,102,411 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का एक संगठित गिरोह है जो माल लदी गाड़ियों को टारगेट करते थे, उसके बाद कम्पनी के मुंशी से सेटिंग करके इन लोगो के पास एक अपनी गाड़ी भी रहती है, जिससे माल लदी हुई गाडी का पीछा कर सूनसान जगह पाकर घटना को अंजाम देते थे।

पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा इस सराहनीय कार्य पर एसओजी/सर्विलांस/मिलएरिया पुलिस टीम को 25,000/-रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल का आगाज़

इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया टीम अपने सामाजिक हित के उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित जयपुर ( भानु राज ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ज...

_