मैनपुरी ( देवेंद्र सिंह कटारिया एडवोकेट )
भोगांव तहसील निवासी प्रीति पत्नी हरिश्चंद्र बागपुर जो दलित जाटव समाज की है उसके घर के सामने ओर उसके खेत मे से नलकूप की लाईन चंद्रभान शाक्य के लिए जबरिया बनाई जा रही हैं जब उस जगह पर कोई खरंजा चकरोड नही है फिर भी उसके घर कब सामने दरवाजे पर ही खंबा लगा दिया है उसके खेत से विधुत की लाइन बनाई है इसको रोकने के लिए अधिशासी, जेई, उपखंड अधिकारी विधुत से की तो लाइन काट दी गई लेखपाल से जांच कराने पर उसने फर्जी रिपोर्ट यह दी कि वह खरंजा हैं उस पर एसडीएम भोगांव ने विधुत की लाइन जुड़वा दी जिलाधिकारी व कोर्ट में शिकायत करने पर एसडीएम भोगांव स्वंय जांच करने गई तो उन्होंने प्रीति व उसके परिवार को धमकाया कि वह ज्यादा शिकायत करगे तो तुम्हारा घर भी गिरवा देंगे जानबूझकर कर तुम चंद्रभान की लाइन नही बनने दे रहे हो मेरे ऊपर राजनीतिक दबाव पड़ रहा है प्रीति ने कहा कि चंद्रभान दबंग व गुंडा किस्म का व्यक्ति हैं उसका निजी नलकूप जहाँ से सर्वे हुआ है वहाँ से नही बनवा रहा वह दलित समाज की होने के कारण कोई अधिकारी उसकी मदद नही कर रहा है उसने जिला अधिकारी ,मुख्यमंत्री , प्रधानमंत्री , को भी शिकायत की कोई सुनवाई न होने और अधिकारी भी दबाव बनाने पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग नईदिल्ली को शिकायत भेजी हैं और न्याय की मांग करते हुए नलकूप की गलत तरीके से बनाई जा रही लाइन को रोकने व अधिकारियों द्वारा किये गलत व्यवहार के लिए तलब कर दण्डित करने की मांग की है ।
0 comments:
Post a Comment