कासगंज के शैंफर्ड फ्यूचरिस्टिक पब्लिक स्कूल मैं आयोजित हुआ कार्यक्रम ।
जनपद के 42 माध्यमिक विद्यालयों से 218 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग ।
कासगंज ( राहुल तिवारी )
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जनपदीय आयोजन शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक पब्लिक स्कूल में किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक एस पी सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह, संयोजक/जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डॉ जयंत गुप्ता ,डॉ पूजा वार्ष्णेय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि मैं अपने विद्यार्थी जीवन में केवल एक ही गोल्ड मेडल प्राप्त कर पाया, लेकिन आप देश के भावी वैज्ञानिक है आप मे से ही ही कोई अब्दुल कलाम जैसा महान वैज्ञानिक बनकर बहुत सारे मेडल प्राप्त करेंगे, और जनपद तथा देश का नाम रोशन करेंगे।ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं। इस वर्ष बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत पांच उप विषय अपने परतंत्र को जानना, स्वास्थ्य पोषण और कल्याण को बढ़ावा देना, पारितंत्र और स्वास्थ्य के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक प्रथाएं ,आत्मनिर्भरता के लिए पारितंत्र आधारित दृष्टिकोण, पारितंत्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार निर्धारित किए गए हैं
जिला समन्वयक डॉ जयंत गुप्ता गुप्ता ने बताया बाल विज्ञान कांग्रेस एक ऐसी गतिविधि है जिसमें विद्यार्थी स्थानीय समस्याओं पर आधारित प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करके उनके समाधान को लेकर सुझाव जुटाते हैं, यह कार्यक्रम बच्चों को शोध के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ समूह में कार्य करने की गतिविधि को भी सिखाता है , उन्होंने बताया कि जनपद स्तर से चयनित प्रतिभागी सीधे राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर सकेंगे
विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह ने सभी को प्रतीक चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जनपद के 42 विद्यालयों से 218 छात्र- छात्राओं ने जूनियर एवं सीनियर ग्रुप में प्रतिभाग किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक वैभव अग्रवाल, डॉ. पूजा वार्ष्णेय डॉक्टर शीतल , मदन चंद राजपूत ,दीपराज माहेश्वरी ,करण सिंह ,जयप्रकाश, अनिता कुमारी ,उषा सिंह ,सरिता सिंह सलीम जावेद ,नर्मदा कुमारी ,जिज्ञासु सक्सेना ,आदि विज्ञान शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान क्लब के समन्वयक अभिषेक पांडे द्वारा किया गया।
0 comments:
Post a Comment