अलवर पैट शो ट्राफी का जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी एवं भिवाड़ी पैट शो का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा रोहिताश तोमर एवं पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी शांतनु ने विमोचन किया ।
मत्स्य उत्सव में होने वाले मेगा पेट शो की चैम्पियन ट्राफी का आज जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा विमोचन किया गया, डॉ सोनी ने बताया की यह एक रनर ट्राफी रहेगी एवं साल दर साल चैम्पियन को ट्रांसफर होती रहेगी, साथ ही बताया की इस मेगा पेट शो में शहर वासी पहली बार कई नस्ल के डॉग्स, कैट्स, बर्ड्स एवम रेप्टाइल्स से रूबरू होने वाले हैं , इस अवसर पर सी. ई.ओ.बीड़ा, एस. पी. भिवाड़ी भूमि अवाप्ति अधिकारी सुमित्रा पारिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिकाऊ अतुल साहु ने इस पहल को सराहा एवं ग्रांड सक्सेस हेतू शुभ कामना दी
पैट शो नोडल प्रभारी अधिकारी एवंअतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर नवीन यादव ने पैट शो को लेकर पशु पालन विभाग की तैयारी की सराहना की
संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ रमेश चंद मीना ने बताया की जिला कलक्टर की प्रेरणा पर प्रथम बार मत्स्य उत्सव में मेगा पैट शो का अयोजन किया जा रहा है, एवं शहर वासी कई वर्षों से इस प्रकार के अयोजन का इंतजार कर रहे थे
साथ ही बताया की अब तक करीब तीस श्रेणियों में डॉग्स का, तीन श्रेणीयों में कैट्स का, तथा चार श्रेणियों में बर्ड्स, रेप्टाइल्स एवं एक्जोटिक्स का पंजीकरण किया जा चुका है ,
पैट शो संयोजक डॉ विजय मंडोवरा , सह संयोजक डॉ चंद्र शेखर शर्मा एवं डॉ कुमार विकास ने बताया की शो की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं एवं कंपनी गार्डन अलवर तथा हाऊसिंग बोर्ड ग्राउंड भिवाड़ी अपने पैट दोस्तों के स्वागत के लिए तैयार है साथ ही बताया कि सभी पंजीकरण करने वाले पैट्स को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट हैंपर प्रदान किए जाएंगे साथ पेट फैशन शो का भी अयोजन किया जाएगा ।
*डॉग्स ट्रेनिंग एवं ब्रीडिंग सेंटर डेरा रैनी का डॉग्स स्क्वाड शो रहेगा मुख्य आकर्षण ।
*सभी पैट पैरेंट्स को उनके पैट्स के साथ डिजिटल फोटो निशुल्क दी जाएगी ।
*सभी पैट्स का निशुल्क स्वास्थ्य निरीक्षक किया जाएगा ।
*सेल्फी पॉइंट्स की रहेगी व्यवस्था ।
*बच्चों को बेस्ट चाइल्ड हैंडलर एवं महिलाओं को बेस्ट लेडी हैंडलर का विशेष पुरूस्कार ।
0 comments:
Post a Comment