लुधियाना ( काजल खोसला )
23वां पंजाब स्टेट स्पेशल ओलम्पिक जो आज से गुरु नानक पब्लिक स्कूल सराभा नगर लुधियाना में शुरू हो गया है। इन खेलों का आयोजन जिला विशेष ओलम्पिक संघ द्वारा किया जा रहा है। यह खेल 18 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेंगे। इस समय मुख्य अतिथि श्री संजीव अरोड़ा सांसद व पंजाब के शिक्षा मंत्री सरदार गुरमीत ने ध्वजारोहण कर खेलों की शुरुआत की और उन्होंने संदेश दिया कि इन खेलों के माध्यम से हम आपस में जुड़ सकते हैं। ये बच्चे मुख्य शाखा के साथ हैं क्योंकि यह समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस समय आए गणमान्य व्यक्तियों एडवोकेट विक्रम सिद्धू, एडवोकेट हरप्रीत सिंह संधू और फिक्की एफएलओ के सदस्यों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान गुरु नानक पब्लिक स्कूल से दुर्गा माता मंदिर तक विशाल रैली भी निकाली गई। जिसमें बच्चों ने काफी उत्साह से भाग लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में कई पुरस्कार दिए और यह खेल आने वाले 2 दिनों में लगातार जारी रहेंगे।
0 comments:
Post a Comment