देश की सुप्रसिद्ध संस्था रीयल हेल्प ब्यूरो की एक विशेष बैठक का आयोजन जनपद सहारनपुर में किया गया । लगातार बढ़ रहे भ्रष्टाचार और दूषित हो रहे पर्यावरण के संबंध में चर्चा की गई । बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि हम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में जगह-जगह लोगों में जागरूकता अभियान चलाएंगे एवं शासन- प्रशासन की चल रही मुहीम में भरसक सहयोग करेंगे। एवं दूसरा गंभीर मुद्दा भ्रष्टाचार क्योंकि समाज में आज के दौर में बढता भ्रष्टाचार देश को लगातार एक दीमक की तरह खोखला कर रहा है जो हमारे लिए और देश के लिए बहुत घातक एवं एक बड़ी चुनौती बन गया है । इसके खिलाफ भी जल्द पूरे देश में मुहीम चलाई जाएगी ।
इस बैठक में तासीम अहमद ( चेयरमैन ), वीर सैन जैन ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ), इरफान खान ( राष्ट्रीय सचिव ), राम प्रकाश एडवोकेट ( वरिष्ठ विधि सलाहकार यूपी ), गुलबहार हसन ( जिला अध्यक्ष सहारनपुर ) व शिवराज त्यागी आदि उपस्थित रहे ।
0 comments:
Post a Comment