आजादी के 75 वर्ष बाद भी बाली विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा,
बाली विधानसभा क्षेत्र की आम जनता अब परिवर्तन चाहती हैं- बाबूलाल चौधरी- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी।
बाली/पाली ( कालु लाल गर्ग )
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल चौधरी ने आज पार्टी कार्यालय बाली में क्षेत्र के पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी बाली विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास नजर नहीं आता, जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है।
लंबे समय से कांग्रेस व भाजपा की सरकारे काबीज रही, मगर दोनों राजनीतिक पार्टियों ने विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया। बड़े-बड़े सपने दिखाए मगर स्थिति जस की तस बनी रही,जनता से किया एक भी वादा पुरा नहीं किया।
बाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस व भाजपा के बड़े-बड़े नेता, मंत्री, मुख्यमंत्री यहां तक कि उपराष्ट्रपति तक बनते रहे, बावजूद इसके किसी ने समस्याओं का समाधान नहीं किया।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल चौधरी ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि बाली क्षेत्र में आज भी पढ़े लिखे हजारों बेरोजगार हैं, इनके लिए नौकरी की कोई व्यवस्था नहीं है, बेचारे मजदूरी के लिए विवश हो रहें हैं। गांवों से रोजगार के लिए पलायन हो रहा है। सड़के टूटी फूटी है, ठेका प्रथा से ठेकेदार घटिया सामग्री इस्तेमाल करते हैं, जिससे सरकार को हर वर्ष करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है,ये सब नेताओं के आखों के सामने हो रहा हैं,मगर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती।जनता त्रस्त हैं ।
इस बार बाली क्षेत्र की जनता परिवर्तन करना चाहती हैं, इस दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष चिमन सिरवी, निजी सचिव हितेश राठौड के अलावा कांतिलाल सुथार ब्लॉक उपाध्यक्ष देसुरी, पत्रकार निराली सैन लाटाडा, पत्रकार कर्मपाल सिंह सवाली, व पुना राम मेघवाल लाटाडा आदि उपस्थित रहे।
बाली विधानसभा क्षैत्र से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उभरते हुए जन नेता बाबूलाल जी चौधरी का जन्म बाली के छोटे से गांव डूंगरली में हुआ।
बचपन से ही अपने माता पिता और परिवार से मिले अच्छे संस्कार के कारण इनमें परोपकार की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है, तथा हर समय किसी न किसी दिन दुखी की सेवा में, गौ माता की सेवा में अपनी गाढ़ी कमाई का हिस्सा लगाते रहें हैं।
कोरोना काल में भी इन्होंने अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई से बहुत से पीड़ित भाई बहनों की हर तरह से मदद की, अपने साथियों के साथ घर-घर जाकर राशन सामग्री वितरित की तथा यथोचित आर्थिक मदद भी की।
आज भी जब भी कोई पीड़ित व्यक्ति इनको अपनी समस्या बताता है, तो राह चलते भी उसकी मदद कर देते हैं,
राजनीतिक क्षेत्र में भी इनका अच्छा योगदान रहा है, प्रशासन में भी उनकी अच्छी पकड़ बनी हुई है। अगर किसी पीड़ित का कोई काम नहीं हो रहा है, अधिकारीगण कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं तो स्वयं जाकर उस पीडित की हर संभव मदद करते हैं।
बाली विधानसभा क्षैत्र में ऐसे नेक, निडर, दबंग, व जन हितेषी नेता की जरूरत है, जो हर विकट परिस्थिति में भी हर गरीब के साथ खड़ा रहे। ये हर समय अपने कार्यालय में उपस्थित रहते हैं तथा जनसमस्याओं का हाथों-हाथ निवारण भी करवाते है। बाली विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता होने के कारण आज हर समाज इनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है।
0 comments:
Post a Comment