दिल्ली ( आसिफ अंसारी )
मीटिंग में केपी सिंह (अध्यक्ष ) जॉइंट शेड्यूल कास्ट शेड्यूल ट्राइब टीचर्स फ्रंट डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन देहली बोलते हुए आने वाले सभी साथियों से टीचर्स फ्रंट ऑफ़ सोशल इक्वलिटी के प्रतियाशियों को ही जीतने का संकल्प दिलाया
मीटिंग का संचालन मनोज कुमार गौतम तथा अध्यक्षता जयवीर सिंह प्रवक्ता के द्वारा की गई तथा निम्न आवश्यक मुद्दों पर चर्चा, विचार विमर्श किया गया, तथा आवश्यक निर्णय लिये गए, मीटिंग में आए वक्ताओं जिसमें.. डी पी सिंह रिटायर्ड प्रधानाचार्य, करण सिंह गौतम प्रवक्ता, पदम सिंह प्रवक्ता, लक्ष्मी चंद , स्वदेश रंजन , वेद प्रकाश कोषाध्यक्ष रिछपाल, हर दयाल सिंह, उदयवीर सिंह तथा अन्य वक्ताओं ने अपने बहुमूल्य विचार रखें। मीटिंग में GSTA के होने वाले आगामी चुनाव पर विचार विमर्श किया गया, तथा मजबूत ,योग्य एवं सक्षम उम्मीदवारों को चुनाव में उतारने की बात हुई। तथा जॉइंट शेड्यूल कास्ट शेड्यूल ट्राइब टीचर्स फ्रंट डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन दिल्ली की उत्तर पूर्वी जिला टीम को सर्वसम्मति से उत्तर पूर्वी जिले के GSTA चुनाव में भाग लेने के लिए प्रत्याशी चयन की जिम्मेदारी दिनेश कुमार कैम जिला प्रभारी, को और उदय वीर सिंह , वेद प्रकाश कोषाध्यक्ष को दी गई ।
Great 👍
ReplyDelete