सहारनपुर ( वीर बहादुर चौहान )
उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में रीयल हेल्प ब्यूरो की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे । होने वाले मानव मंदिर वृदा आश्रम में खाना वितरण कार्यक्रम के बारे में चर्चा हुई कि खाने में क्या-क्या वितरण करना है । बैठक में निष्क्रिय पदाधिकारियों , सदस्यों के बारे में भी चर्चा की गई ।
बैठक में उपस्थित चेयरमैन तासीम अहमद ने अपने शब्दों में कहा कि हमें मेहनत और लग्न से एक दूसरे के साथ मिलकर जनहित के कार्य करते रहना है ओर यह भी कहा कि मेहनत से जनपद सहारनपुर में हमें जनहित कार्यक्रम का एक बड़ा आयोजन करना है जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी लाने की भरपूर कोशिश की जाएगी । हमें और प्रदेशो की तरह सहारनपुर उत्तर प्रदेश में भी लोगों के हितों के लिए प्रयास करते रहना है ।
वीर सैन जैन ने अपने शब्दों में कहा कि कुछ पदाधिकारियों में अनुशासन देखने को नहीं मिल रहा है जो आगे से ध्यान रखना चाहिए। कुछ पदाधिकारियों की पदोन्नति की भी घोषणा की गई जिसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता वीरसैन जैन को पदोन्नत कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है एवं उत्तर प्रदेश महासचिव ओमपाल शर्मा को पदोन्नत कर राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है ।
इस मौके पर बैठक में ओमपाल शर्मा, राम प्रकाश एडवोकेट, मनीष कुमार शर्मा एडवोकेट , गुलबहार हसन, मनोज, घनश्याम एडवोकेट आदि उपस्थित रहे ।
Very Good Job Sir Ji
ReplyDeleteGreat good day ji
ReplyDelete