उत्तर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ट्रस्ट की विशेष बैठक का आयोजन उर्मिला ठाकुर ( चेयरपर्सन ) के निर्देशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चोपड़ा के निवास पर किया गया । विशेष बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चोपड़ा ने अपने शब्दों में कहा कि हमें अपने बैनर पर अच्छे तरीक़े से हमेशा पत्रकारों के हितों के लिए सबको हमेशा तत्पर रहना है। क्योंकि आज के दौर में पत्रकारों पर बहुत उत्पीड़न हो रहा है । जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह ने अपने विचारों को प्रकट करते हुए कहा कि हम हमेशा ऐसे पत्रकारों के लिए खड़े हैं जो वास्तव में पत्रकार की श्रेणी में हैं । क्योंकि आजकल ज्यादातर बिना आरएनआई पंजीकरण के न्यूज़ पोर्टल और यूट्यूब वाले बहुत भारी संख्या में अपने आप को पत्रकार बताते हैं । ऐसे मझौले पत्रकारों के लिए एसोसिएशन साथ नहीं देगा ।
राष्ट्रीय महासचिव तासीम अहमद ने अपने विचारों को प्रकट करते हुए कहा कि आज के दौर में ज्यादातर पत्रकारों के साथ जो घटनाएं या उनका उत्पीड़न होता है वह अक्सर अकेला ही पत्रकारिता का कार्य कर रहा होता है वह किसी भी संगठन से नहीं जुड़ा हुआ होता है । इसलिए ऐसे पत्रकारों से गुजारिश है कि वह किसी न किसी पत्रकार संगठन से जरूर जुड़े चाहे वह जिले, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहा हो । क्योंकि सभी पत्रकार संगठन पत्रकारों के हितों के लिए ही कार्य करते हैं । जल्द ही ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ट्रस्ट की ओर से ऐसे छोटे तबके के पत्रकार जो साप्ताहिक पाक्षिक और मासिक पत्रिका या समाचार पत्र इत्यादि चला रहे हैं उनके लिए भी पीआईबी कार्ड के लिए सरकार से मांग की जाएगी जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी होगा । ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ट्रस्ट पूरे भारत में पत्रकारों के हितों के लिए कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा ।
प्रदेश अध्यक्ष कपिल ढाका ने अपने शब्दों में कहा कि हमें बढ़-चढ़कर के पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करना है ताकि उन्हें भी वह सारी सुविधा मिल सके जो एक पत्रकार को मिलनी चाहिए क्योंकि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाये जाने वाले पत्रकार बंधुओं को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । क्योंकि उनकी स्वतंत्रता लगातार भंग होती दिख रही है । जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है इसलिए हम सब पत्रकारों को संगठित होकर कार्य करना चाहिए ।
इस अवसर पर बैठक में राजेश चोपड़ा मुन्ना सिंह, तासीम अहमद, कपिल ढाका, आसिफ अंसारी व रहमान आदि उपस्थित रहे ।
Very nice ✍️👍✍️🙏
ReplyDelete