उत्तर पूर्वी जिला अंतर्गत करावलनगर पुलिस स्टेशन के क्षेत्र कमल विहार कॉलोनी में एक गरीब मुस्लिम महिला नूरजहां ने उधार और ब्याज पर पैसा लेकर खसरा संख्या के•एच• - 21/12/1, ए -193 गली संख्या-1, कमल विहार कॉलोनी करावलनगर दिल्ली-94 में रहने के लिए 50 गज का प्लॉट खरीदा, लोकल प्रोपर्टी डीलर और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से पूनम नामक महिला ने इस प्लॉट पर कब्जा कर इसमें निर्माण करना शुरू कर दिया, जब प्लॉट की मालिक नूरजहां ने अपने प्लॉट पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाने की कोशिश किया तो पूनम ने पुलिस द्वारा नूरजहां को डराया-धमकाया गया । क्योंकि जब नूरजहां अकेले या परिवार वालो के साथ अपने प्लॉट को देखने जाती है तो पूनम के इशारे पर पुलिसकर्मी उनको उठाकर करावलनगर थाने ले जाते है और थाने में उनको डराया-धमकाया जाता है पुलिस के डर की वजह से कॉलोनी वाले भी असली प्लॉट मालिक का साथ नही दे पा रहे है पुलिस के इस रवैये से हताश होकर नूरजहां ने एसडीएम करावलनगर से न्याय की गुहार लगाई, एसडीएम करावलनगर ने पीड़िता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए 31मार्च 2022 थानाध्यक्ष करावलनगर को प्लॉट पर यथास्थिति (स्टे) के आदेश जारी कर दिया। पीड़िता से मिली जानकारी के अनुसार काफी मात्रा में धनराशि लेकर थाना करावलनगर के पुलिसकर्मियों ने एसडीएम साहब के आदेश को दरकिनारे कर पूनम को प्लॉट पर कब्जा करा दिया और पुलिस की विशेष मेहरबानी से प्लॉट पर निर्माण कार्य होता रहा पुलिस के इस तरह के रवैये से प्रशासनिक अधिकारी अवैध भूमि कब्जा रोकने में लाचार साबित हो रहे है। अब देखना यह है कि ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस विभाग और ग्रह मंत्रालय क्या कार्यवाही करता है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment