पशु चिकित्सक संघ राजस्थान, अलवर द्वारा आज होटल लेमोनेड में विश्व पशु चिकित्सा दिवस एवं एक्सिलेंस सर्विसेज टू द नेशन अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री टीका राम जूली रहे । अतिविशिष्ठ अथिति जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा रहे । विशिष्ट अथिति के रूप में पंचायत समिति उमरैण के प्रधान दौलत राम व पंचायत समिति मालाखेड़ा की प्रधान वीरवती देवी रही । गेस्ट ऑफ ऑनर भारतीय पशु चिकित्सा परिषद नई दिल्ली के उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार यादव एवँ राज्य संघ के महासचिव डॉ महेश यादव रहे । शुभेच्छा फाउंडेशन सचिव अनुपमा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में शुभेच्छा फाउंडेशन द्वारा मंत्री श्री टीका राम जूली के हाथों कोरोना काल मे उत्कृष्ट सेवाओ के लिये जिले के 101 पशु चिकित्सको को प्रशस्ति पत्र एवँ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । साथ ही जिले के सेवानिवृत्त पशु चिकित्सको को भी शुभेच्छा फाउंडेशन एवं पशु चिकित्सक संघ द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । संघ के अध्यक्ष डॉ प्रदीप यादव व महासचिव डॉ विजय मंडोवरा ने बताया कि हर वर्ष अप्रैल माह के अंतिम शनिवार को विश्वस्तर पर विश्व पशु चिकित्सा दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसकी शुरुआत वर्ष 2000 में की गई थी । एवं इस वर्ष 22वां विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया गया । मंत्री श्री जूली ने देश की अर्थव्यवस्था में पशुपालन के महत्व पर उपस्थित पशु चिकित्सको के समक्ष अपने विचार रखे एवं जिले भर के पशु चिकित्सको के कार्यशैली की सराहना करते हुए कोरोना काल मे उनके द्वारा किये गए कार्यो की प्रशंसा की । एवम इसी तरह कार्य करते रहने हेतु प्रोत्साहित किया । श्री योगेश मिश्रा द्वारा पशु चिकित्सको की वेतन विसंगति निवारण एवम अर्जेंट टेम्परेरी बेसिस पर कार्यरत पशु चिकित्सको के स्थाईकरण एवम नियमानुसार 20% वेतन वृद्धि की मांग को मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष प्रमुखता से रखने हेतु मंत्री श्री जूली जी को निवेदन किया ।कार्यक्रम के दौरान ही सेवानिवृत्त हो रहे है वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सतबीर सिंह यादव का सेवानिवृत्त कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । पंचायत समिति मालाखेड़ा एवं उमरैण प्रधान ने पशु चिकित्सा दिवस पर सभी पशु चिकित्सको को शुभकामनाएं दी एवम कार्यक्रम आयोजन की सराहना की । कार्यक्रम के दौरान संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग अलवर डॉ रमेश चंद मीना ने विभागीय रूपरेखा मंत्री श्री जूली जी के समक्ष रखी । कार्यक्रम संचालन पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने किया । संघ ने कार्यक्रम आयोजन में सहयोग के लिए शुभेच्छा फाउंडेशन सचिव अनुपमा शर्मा को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर आभार प्रकट किया ।
Home
Uncategories
विश्व पशु चिकित्सा दिवस का आयोजन, शुभेच्छा फाउंडेशन ने दिए "एक्सिलेंस सर्विसेज टू द नेशन" अवार्ड
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment