दिल्ली में केजरीवाल सरकार होने के बावजूद भी दिल्ली में कुछ प्राइवेट मेट्रो बस अभी चल रही हैं जिनके ड्राइवर व कंडक्टर बड़े ही अनुशासनहीनता करते हुए दिखाई दे रहे हैं । कंडक्टर व ड्राइवर दोनों ही बसों को स्टैंड पर ना रोककर सबक बीच में से ही सवारी उतारते व चढ़ाते नजर आ रहे हैं । अगर उनको कोई व्यक्तिइस संबंध में कुछ कहता है तो उनके साथ बदसलूकी से पेश आते हैं । मनमानी ढंग से बिना कोरोना प्रोटोकॉल के पालन भी नहीं कर रहे हैं । ऐसी मनमर्जी तरीके से अंधाधुन बसों में सवारियां लाते हैं ऐसे ही एक प्राइवेट मेट्रो बस गोकलपुरी से 127 नंबर की दिखती नजर आई जिसके कंडक्टर व बस ड्राइवर अपनी मनमर्जी से ही सवारियों को स्टैंड के आगे या पीछे उतारते और चढ़ाते दिखे कई बार उक्त ड्राइवर बसों की लाइन से हटकर बराबर साईड से उल्लंघन कर आगे निकला । जबकि दिल्ली सरकार में महिला और बच्चों के लिए बसो में सफर फ्री है लेकिन इस बस में पता नहीं क्यों बच्चों व महिलाओं से पूरा किराया वसूला जा रहा है पता नहीं सरकार कब ऐसे चलती मनमानी मेट्रो गाड़ियों पर लगाम कसेगी क्योंकि इनमें जरूरत से ज्यादा बसों में सवारियों को ठूंस ठूंस कर भरते हैं बसो में ज्यादा भीड़ को लेकर कोरोना महामारी का खतरा भी बना हुआ है क्योंकि ऐसी प्राईवेट मैट्रो बसों के ड्राइवर व कंडक्टर बड़ी आसानी से कहते है कि हम किसी कोरोनावायरस का प्रोटोकॉल के पालन नहीं मानते हम सवारियों को इसी तरीके से ठूस-ठूस कर भरेंगे ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment