शाहदरा जिला मे थाना जीटीबी एन्क्लेव के ताहिरपुर की एक पीड़ित महिला ने थानाध्यक्ष और जाँच अधिकारी उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह पर मिलीभगत का आरोप लगाया है । खबर है कि इनकी मिलीभगत से पीड़िता बबली पर जानलेवा हमला और अश्लील हरकत होने के बाद भी अभियुक्त राहुल और सन्नी पर गम्भीर धाराये में रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए कानून को ताख पर रखते हुए मात्र हल्की धाराओ में एफआईआर दर्ज हुई और तीसरा अभियुक्त सुनील का नाम तो एफआईआर में दर्ज नही किया है। जबकि उक्त तीनों आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर घर में घुसकर जान से मारने की कोशिश की थी उसकी गर्दन पर भी पैर रखा था । पीड़िता बहुत गरीब परिवार से संम्बंध रखती है । पीड़िता के अनुसार बताया गया कि थाने में मोटा चढ़ावा चढ़ाने के बाद सुनील का नाम एफआईआर में दर्ज नही किया गया एवं राहुल और सन्नी से भी थाने वालो ने चढ़ावा लिया तथा अगले दिन दोपहर को तीनो (राहुल, सन्नी और सुनील) को थाने से छोड दिया, जब-जब पीड़िता का परिवार न्याय माँगने थाने गए तो एसएचओ व आईओ ने मिलने से ही इंकार कर दिया एव उनको थाने से भगा दिया गया और गरीब मजबूर पीड़िता का परिवार न्याय पाने के लिए दर दर गुहार लगा रहा हैं अब देखना यह है कि उच्च पदों पर आसीन प्रशासनिक अधिकारी इस गरीब महिला को इंसाफ दिला पाते है या नही।
Home
Uncategories
पुलिस का नाम बदनाम करने वाले जीटीबी एनक्लेव के कुछ पुलिसकर्मी, मिलीभगत से गरीब महिला को नही मिला इंसाफ, आख़िर कब तक न्याय के लिए भटकेगी पीड़िता
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल का आगाज़
इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया टीम अपने सामाजिक हित के उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित जयपुर ( भानु राज ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ज...


0 comments:
Post a Comment