दिल्ली ।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 दिल्ली प्रदेश की एक बैठक संगीता तलवार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना बाहरी ज़िला चेयरमेन की अध्यक्षता में अमर कॉलोनी में हुई । मुख्य अतिथि राकेश प्रजापति चेयरमैन प्रधानमंत्री उज्जवल योजना ,राजीव झुलझूली उज्जवला योजना प्रदेश व पूर्व मेयर व प्रदेश मंत्री श्रीमती सुनीता काँगड़ा का सानिध्य प्राप्त हुआ । बैठक में उज्जवला गैस सिलेंडर के लाभार्थियो तक किस तरह हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गैस कनेक्शन पहुँचाने की योजना बनाई ।विशेष धन्यवाद हमारे पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी जी ,हमारे सांसद पद्मश्री हंसराज हंस जी ने दोबारा इस योजना का आरम्भ कराया ।हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता की व ज़िला अध्यक्ष श्री बजरंग शुक्ला की के नेतृत्व में झुग्गी सम्मान यात्रा के तहत महिलाओं को इसका लाभ मिला व उनकी ख़ुशियों को बाँटा ।
इस सबका श्रेय हमारे दिल्ली के चेयरमेन श्री राकेश प्रजापति जी व उनकी टीम को जाता है जिन्होंने झुग्गी सम्मान यात्रा के तहत जगह जगह कैम्प लगाए व जनता को इसका लाभ पहुँचाया । धन्यवाद श्री राकेश प्रजापति जी का जिन्होंने हमें इस योजना से जोड़ा ।
बैठक में आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई । कुछ नव नियुक्तिया हुई । उज्जवला योजना द्वारा नियुक्त विधानसभा के चेयरमैन कुलदीप वत्स , शुशील गोयल ,श्रीमती किरण शर्मा नोर्थ वेस्ट ज़िला के चेयरमेन वीर सिंह व प्रतिभा एवं वार्ड के संयोजक श्रीरामचंद्र गुप्ता ,सुनीता तिवारी, पूजा श्रीवास्तव,ललिता त्यागी ,बलवान चोटाला ,हेमा गुप्ता ,गुरचरन ,राकेश कोशिक जी ,यासीन जी ,तुलराम यादव ,शांति देवी ,मंजु कंधारी जी ,संजय कुमार ,सत्यव्रत शुक्ला ,सरोज देवी ,ज्ञान देवी ,सोमवती व अन्य कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment