गोपाल सेवा संस्थान और इनरव्हील क्लब द्वारा गोपाल मंदिर बडोद में कन्यादान समारोह आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष अर्चना श्रृंगी ने बताया कि दो असहाय बालिकाओं का कन्यादान संस्था और क्लब की तरफ से 5100, 5100 सौ रुपए के चेक भेंट कर किया गया सभी अतिथियों द्वारा कन्याओं के लिए गृहस्थ जीवन उपयोगी सामान कन्या दान स्वरूप दिया गया। क्लब संरक्षक अनुपमा शर्मा ने बताया कि "कन्या जनम भाग्य की बात, कन्यादान सौभाग्य की बात" के नाम से पिछले 6 साल से क्लब द्वारा कन्यादान का कार्य किया जा रहा है और संस्थान द्वारा भी ये कार्य वर्षों से किया जा रहा है। आज यह 280 वा कन्यादान किया गया है। इनरव्हील क्लब बहरोड़ संस्थापक एवं संरक्षक अनुपमा शर्मा, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष अर्चना श्रृंगी, सचिव ललिता यादव, कोषाध्यक्ष संगीता शर्मा, वरिष्ठ सदस्य बबीता जिंदल, बबीता शर्मा, गुड्डी अग्रवाल, राजरानी खंडेलवाल, एएनएम कमलेश, धर्म सिंह हवलदार आदि उपस्थित रहे। अंत में संस्था सचिव प्रेम प्रकाश द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
कंत दर्शन पब्लिशर्स इकाई महाराज दर्शन दास चैरिटेबल ट्रस्ट ने गुरू महाराज कंत जी द्वारा रचित पुस्तक ‘तूं ना आय्यों दिलबरा’’ (पंजाबी) का विमोचन किया गया
Tasim Ahamad - Chief Editor दिल्ली : कंत दर्शन पब्लिशर्स इकाई महाराज दर्शन दास चैरिटेबल ट्रस्ट ने बड़े हर्षोल्लास के साथ गुरू महाराज कंत जी...

0 comments:
Post a Comment