साकेत कोर्ट में प्रतिभावान महिला अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित
साकेत कोर्ट के सेमिनार हॉल में लेडी लॉयर्स मीट 2022 का हुआ आयोजन
नई दिल्ली ।
साकेत कोर्ट दिल्ली के प्रांगण में लेडी लॉयर्स मीट 2022 का आयोजन किया गया। साकेत कोर्ट के सेमिनार हॉल में आयोजित इस एक्सक्लूसिव मेगा इवेंट का आयोजन दिल्ली की महिला अधिवक्ताओं द्वारा ही किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली की सभी बार एसोसिएशन की महिला अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई जिनसे कार्यक्रम की प्रस्तुति में चार चांद लग गए। बेस्ट सिंगर द्वितीय की विजेता एडवोकेट स्वाति शंकर रहीं, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से समा बांध दिया। प्रथम अंजुल शर्मा एवं तृतीय एडवोकेट सुनीता भास्कर रहीं। नृत्य प्रतियोगिता की विजेता एडवोकेट सुरभि सेजवाल रहीं। बेस्ट पर्सनालिटी हितांक्षी बनीं। इस कार्यक्रम में कई सीनियर प्रतिभावान अधिवक्ताओं को भी सम्मानित किया गया। न्यायाधीश गण श्री संजय गर्ग प्रिंसिपल डिस्टिक एंड सेशन जज साउथ दिल्ली एवं श्रीमती विनीता गोयल एडिशनल सेशन जज साउथ दिल्ली तथा अन्य जजेस ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। कार्यक्रम में साकेत बार की एग्जीक्यूटिव कमिटी भी शामिल रही। जिसमें विनोद शर्मा प्रेसिडेंट, विक्रम चौधरी वाइस प्रेसिडेंट, विपिन चौधरी सेक्रेटरी, रविंद्र भाटी एडिशनल सेक्रेटरी, अमित बसोया ट्रेजर, त्रिभुवन राठी मेंबर लाइब्रेरी, अशोका कोटनाला भारद्वाज सीनियर मेंबर एग्जीक्यूटिव, सुंदर सिंह सीनियर मेंबर एग्जीक्यूटिव, नचिकेता चौधरी मेंबर एग्जीक्यूटिव, कपिल तंवर मेंबर एग्जीक्यूटिव तथा अंजू तंवर लेडी मेंबर एग्जीक्यूटिव ने शामिल होकर कार्यक्रम के मान को बढ़ाया। एडवोकेट स्वाति शंकर का कहना है कि इस प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों को हमें बढ़ावा देना चाहिए क्योंकि इस तरह सभी महिला अधिवक्ताओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलता है और सभी बार एसोसिएशन को एक दूसरे से मिलने का मौका मिलता है । जिससे अधिवक्ता समाज की एकता को मजबूती मिलती है।
0 comments:
Post a Comment