दिल्ली - कपिल ढाका ।
सभापुर गाँव में कुछ समय पहले जो पुस्तकालय युवाओं द्वारा खोला गया था वह अब सुचारु रुप से अपने उद्देश्य की पूर्ति कर रहा है। साधक फाउंडेशन ने इस पुस्तकालय को किताबें एवं पढ़ने के लिए बाकी ज़रूरी साधन उपलब्ध कराने का ज़िम्मा उठाया था। अस डी ऍम करावल नगर, संजय सोंधी की निस्वार्थ सहायता से हमारी फाउंडेशन इस लक्ष्य में सफल हो रही है। साधक फाउंडेशन ने ऐसे ही कई पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सटीक किताबें उपलब्ध कराने के लिए "किताब लिंक" नाम से एक योजना भी चला रखी है। किताब लिंक के ज़रिये इस बार जितनी भी धन राशि एकत्रित हुई वह सभापुर गाँव के निशुल्क पुस्तकालय की सेवा में लगायी गयी।
१६ मई २०२२ को सभापुर गाँव के युवाओं से पुस्तकालय के आगे के विकास को लेकर भी चर्चा हुई। काफी समस्याओं पर बात हुई जिसमें बिजली के मीटर, शौचालय सुविधा, सोलर पैनल जैसे मुद्दे अहम रहे। इन सभी समस्याओं के समाधान पर भी विचार विमर्श हुआ।
आप सभी को यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि आप लोगों द्वारा की गयी छोटी से छोटी सहायता भी आज सभापुर गाँव में रंग ला रही है। विकास और सफलता की राह अब भी लम्बी है।
0 comments:
Post a Comment