( Tasim Ahamad - Chief Editor )
दिल्ली ( कपिल ढाका - संवाददाता )
पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार थाने के अंतर्गत एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है । जागृति एन्क्लेव फेस 3 से दो बेजुबान कुत्ते गायब हो गए हैं । इलाके वासियों ने पशु प्रेमियों को खाना खिलाने से कई दिनों से मना कर दिया था । एनिमल वॉलिंटियर सविता मिश्रा लगभग यहां 15 सालों से इन बेजुबान जानवरों को खाना खिला रही थी पिछले शनिवार से इस इलाके के कुछ लोगों ने उसको खाना खिलाने से मना कर दिया । इतना ही नहीं इनको धमकी भी दी है कि अगर यहां खाना खिलाया तो हम तुम्हारे साथ कुछ भी कर सकते हैं यहां कालोनी में दोबारा मत आना और शनिवार में ही मेन गेट बंद कर दिया जिसके कारण बेजुबान जानवर अंदर ही बंद हो थे ऐसी स्थिति में 2 बेजुबानों की गुम होने की सूचना आ रही है जिनमें एक अंधी विकलांग कुत्तिया थी जिसके पैर में चोट लगी हुई थी जो कहीं भी नहीं जा सकती थी वहीं एक स्थान पर बैठी रहती थी लेकिन वह गायब है और एक बच्चा भी गायब है । जिनका कोई अता पता नहीं है पशु प्रेमियों को आशंका है कि कॉलोनी वासियों ने कहा गायब कर दिया है इसका पता लगाना पता लगाया जाना बेहद जरूरी है कि जिन्होंने इस कृत्य को अंजाम दिया होगा उन पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए । यह बहुत ही गंभीर विषय है जो पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत भी आता है उन पर पुलिस विभाग ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है । क्योंकि इस संबंध में पहले ही सविता मिश्रा पशु वॉलिंटियर ने आनंद विहार थाने में पहले ही शिकायत की थी । लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । ओर इसी संबंध मे 10 मई दिन मंगलवार को राधा चौहान जो राधा जीव सेवा फाउंडेशन की अध्यक्षा है ने कुछ पशु प्रेमी के साथ मिलकर उन बेजुबान पशुओं की रक्षा के लिए आनंद विहार थाने में शिकायत करने गये लेकिन पुलिस ने शिकायत की रिसिविंग नहीं दी है । इस संबंध में अलग-अलग प्रदेशों के पशु प्रेमियों ने एसीपी और एसएचओ को फोन पर भी बात की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला अधिकारी बोले की इस बारे में आज मंगलवार शाम को 6:00 बजे दोनों पक्षों से बात होगी । लेकिन कॉलोनी वासी बहुत भारी संख्या में इकट्ठा होकर थाने आ गए एसएचओ आनंद विहार ने दोनों पक्षों को बाहर पार्क में ही इकट्ठा कर लिया और जिसमें सही निर्णय नहीं हो पाया । जागृति एन्क्लेव फेज 3 वासियों ने साफ साफ मना कर दिया कि हम अपनी कॉलोनी में इनको खाना बिल्कुल भी नहीं खिलाने देंगे । हम यहां से इनको भगा देंगे कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया कि इन कुत्तों को जहर के इंजेक्शन लगवा देंगे । आनंद विहार पुलिस से न्याय न मिलने पर सभी पशु प्रेमी मायूस होकर वापस चले आए । पशु प्रेमियों का कहना है कि इस संबंध में एसीपी और डीसीपी साहब से बात की गई लेकिन उसने भी कह दिया कि इस संबंध में कुछ नहीं कर सकते चाहे आप मेनका गांधी या किसी और को बोलो । जबकि जागृति एनक्लेव फेज 3 में लगभग 45 बेजुबान कुत्ते हैं ।
इस मौके पशु प्रेमी सकुल भल्ला, सविता मिश्रा, बबीता वर्मा, मधुर सिंह, कविता कुमारी, हिमांशी वत्स, सोनू गोस्वामी, हिमांशु, राधा चौहान,रिखब, हिमामी, अतुल, ज्योति, निपुण, रॉकी, प्रिया, मनोहर, सुदेश, स्वाति मिश्रा आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment