( Tasim Ahamad - Chief Editor )
गाजियाबाद ( सविता शर्मा )
महिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा नेशनल युथ सेंटर ,नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा सम्मलेन कार्येक्रम, नेशनल युथ समिट एवं युथ ऑफ़ दा ईयर अवार्ड कार्येक्रम का आयोजन किया गया । महिला प्रशिक्षण संस्थान की संस्थापक शैली सेठी ने बताया की आज हमारी युवा पीढ़ी पर ध्यान देना अति आवश्यक हो गया है ,आज युवा को केवल एक मोके की तलाश है वे बेहद महनती एवं नए नए विचारो से देश को बहुत ऊंचाई पर ले जा सकते है आज भारतीय छात्र-छात्राएँ विदेशों में जाकर भी विश्व के लोगों को अपनी प्रतिभाओं से अचम्भित कर रहे है ।आज इस सच से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद देश के युवा वर्ग में भारी असन्तोष व्याप्त है । स्कूल-कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी यहाँ के छात्र-छात्राओं का भविष्य अन्धकारमय है । न तो उन्हें नौकरी मिल पाती है और न ही उनका किताबी ज्ञान जीवन के अन्य कार्यों में ही उपयोगी सिद्ध हो पाता है ।वे गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार,नशे आदि समस्याओं के जाल में फँसते चले जाते है । ऐसी स्थिति में युवा वर्ग को सही मार्गदर्शन भी नहीं मिल पाता, फलस्वरूप युवा वर्ग भ्रमित एवं कुण्ठाग्रस्त होकर पूरी व्यवस्था का विरोध करने के लिए आन्दोलन करने लगता है ।देश का युवा आज की आवाज हैं। हर किसी काम को करने में युवा काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। युवा राष्ट्र की मजबूत नींव होती हैं, देश को किस मोड़ पर ले जाना हैं, यह कहीं न कहीं युवा के ही हाथ रहता हैं। भारत एक लोकतान्त्रिक देश हैं और इस देश में सबसे ज्यादा युवा हैं,अत् समय समय पर युवाओं पर ध्यान देना अति आवश्यक है , शैली सेठी ने बताया की इस कार्येक्रम में अनेक राज्यों के अनेक प्रतिभागी उपस्थित रहे, कार्येक्रम में मुख्य रूप से एसिड फाइटर मोहिनी,कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम विनर अधिवक्ता सुनीता मजूमदार, मिडिया जगत , समाज सेवी , डाक्टर ,लेखन कार्य आदि से सम्बंधित अनेको महान हस्तिया कार्येक्रम में उपस्थित हुई ज़िन्होने युवा एवं देशहित के अनेको मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र ,ट्राफी ,गिफट, सम्मान प्रतिक आदि द्वारा भी सम्मानित किया गया |कार्येक्रम में मुख्य रूप से महताब खाँन चाँद, सुनिता उपाध्याय , योगेश कुमार ,बीजेंद्र वत्स, अबदुल वाहिद गाजियाबादी ,अनु शर्मा, कर्नाटक से टोनी जेसराज, कमलजीत वर्मा ,रागीनी रानी यादव, मोना,अल्का बनकी,शशी बाला, निशा तोमर ,रूचि , पूनम नागर आदि मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment