बुलंदशहर ( आकाश यादव )
जिला कारागार बुलन्दशहर में विश्व प्रसिद्ध "स्प्रिच्युअल फाउंडेशन" के सौजन्य से सहज योग का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त फाउंडेशन की टीम में विश्व प्रसिद्ध सहज योग गुरू डाक्टर आई एस बंसल, दिल्ली से विकास सैनी, ईश्वर सैनी, संदीप यादव,हैदराबाद से अमितेश मांझी, सोनीपत से कनिका गिडवानी, बुलन्द शहर से ज्योति सिंह, नोयडा से जैनेन्द्र ने सहज योग द्वारा बंदियों व स्टाफ का जीवन सहज योग से सुधारने व मानव सभ्यता का उद्धार करने के गुर सिखाये। डाक्टर बंसल द्वारा कुण्डलिनी जागरण व आत्मसाक्षात्कार के तरीके सिखाये व जीवन को स्वस्थ रखने व जीवन को सफल बनाने के तरीके सिखाये।
इस अवसर पर हनुमान जन्मोत्सव भी मनाया गया। और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें पुरुष व महिला बंदियों द्वारा भी पौराणिक महत्व व आध्यात्मिक भजन कीर्तन व रागिनी के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों व महिलाओ व पुरुष बंदियों को कुरकुरे, बिस्कुट व टाफी भेंट की गई।
0 comments:
Post a Comment