( Tasim Ahamad - Chief Editor )
पटना ।
आज दिनांक 24 अप्रैल 2022 को पटना में आयोजित बिहार लीगल नेटवर्क और डॉ भीम राव अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ (भारत) के बिहार प्रदेश पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक पटना के विधायक कॉलोनी में सम्पन्न हुई। इसमें संगठन से जुड़े मुद्दों और संगठन के विस्तार तथा संगठन के बिहार के जिलों में हो रहे काम पर चर्चा हुई। संगठन से जुड़े अहम मुद्दों पर कई जरूरी फैसले हुए। चर्चा का विषय रहा कि किस प्रकार महिलाओं, गरीब, पिछड़े, अल्पसंख्यक और दलितों के लिए मुफ्त, निष्पक्ष और किफायती न्याय कैसे प्रदान करें चिन्हित कर आज के माहौल में। मीटिंग में अधिवक्ता हेना प्रवीण दरभंग, अधिवक्ता नन्द कुमार सागर पटना हाई कोर्ट, अधिवक्ता सविता अली पटना हाई कोर्ट, अधिवक्ता इम्तियाज औरंगाबाद, अधिवक्ता शीराज़ सीतामढ़ी, अधिवक्ता आरज़ू बेगम नवादा, अधिवक्ता गुंजन कुमार वैशाली व अन्य जिलों के अधिवक्ता पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी।
इस मौके पर नन्द कुमार सागर अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय व राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ (भारत), हीना प्रवीण दरभंगा जिला संयोजक) डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ (भारत), अधिवक्ता सविता अली डायरेक्टर बिहार लीगल नेटवर्क आदि ने मौजूद रहकर अपने अपने विचार व्यक्त किए ।
0 comments:
Post a Comment