( Tasim Ahamad - Chief Editor )
दिल्ली ( जोहर ज़ैदी )
फैशन के साथ-साथ पंजाबी फोक कल्चर को बढ़ावा देने वाले शो के रूप में अपनी पहचान बना चुके ब्यूटी कांटेस्ट सोहनी पंजाबन का दूसरा सीजन 30 अप्रैल 2022 को दिल्ली के खालसा कॉलेज नार्थ कैम्पस में होने जा रहा है। इसकी अधिक जानकारी के लिये पंजाबी बाग क्लब में एक प्रैस वार्ता का आयोजन 24 अप्रैल को किया गया।
इस प्रैस वार्ता में बेबे नानकी एवं परमज्योत फाउंडेशन की अध्यक्षा अमृता कौर व अन्य पदाधिकारियों के साथ 30 अप्रैल को होने वाले इस ब्यूटी कांटेस्ट के उद्देश्य और तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सोहनी पंजाबन मात्र एक ब्यूटी टैंलेंट शो ही नहीं बल्कि कला और संस्कृति का मिलाजुला अनूठा संगम है जिसमें ब्यूटी, टैलेंट और पंजाबी कल्चर की झलक देखने को मिलेगी।
साथ ही कहा कि इस कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है जिस कारण इसमें मिस के साथ-साथ मिसेज भी अपने हुनर का जलवा बिखेरती नजर आएंगी। ज्ञात हो कि इस कांटेस्ट में देशभर से प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं और इसमें विजेताओं को खास पुरस्कारों व विभिन्न टाईटल से सम्मानित किया जायेगा।
साथ ही क्लब में ग्रूमिंग क्लास का भी आयोजन किया गया जिसमें हिस्सा ले रही प्रतिभागियों ने अपने टैलेंट की कुछ झालकियां दिखाई। इस मौके पर अध्यक्षा अमृता कौर के अलावा अन्य पदाधिकारी व भी मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment