( Tasim Ahamad - Chief Editor )
दिल्ली ( कपिल ढाका )
उत्तर पूर्व जिला के एसडीएम करावलनगर संजय सोंधि के निर्देश पर सादतपुर गुजरान, नाला रोड़ शिवविहार और फेस नम्बर-07 शिव विहार करावल नगर दिल्ली-94 में बिना सरकार की अनुमति के अवैध तरीके से संचालित किये गये वाटर प्लांट को सील किय गया, एसडीएम संजय सोंधि ने बताया कि दिल्ली ग्राउंड वाटर एक्सट्रेक्शन रेगुलेशन 2010 के तहत अब तक आठ अवैध पानी बेचने वाली यूनिट को सील किया जा चुका है और ऐसे अवैध वाटर प्लांट की सीलिंग भविष्य में भी जारी रहेगी।
0 comments:
Post a Comment