दिल्ली - ( संवाददाता )
दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में पुलिस कालोनी में कई दिनों से सूचना आ रही थी कि पुलिस कालोनी इलाके में बाहर का कोई बेजुबान कुत्ता घुस गया है । जिसकी पोस्ट सोशल मीडिया पर भी आई थी। जब रीयल हेल्प ब्यूरो की दिल्ली एनीमल वेलफेयर डायरेक्टर पुनम रानी को इस बेजुबान जानवर के बारे मे पता लगा तो उसने उसको ढूंढना शुरू कर दिया लेकिन वह नहीं मिल रहा था । कई बार ऐसे ही एनीमल ऐम्बुलेंस वाले खाली लौटना पड़ा ।
दिनांक 11 अप्रैल को दोबारा फिर ढूंढना शुरू कर दिया इस बार मौके पर कुछ पुलिसकर्मी भी ढूंढने मे उनकी मदद में लग गए । उन सबने मिलकर पुलिस कालोनी इलाके का एक- एक कोना छान दिया । जब जाकर एक बेजुबान कुत्ता एक बंद नाले में बीमार अवस्था में मिला जो टॉर्च की लाईट से दिखाई दिया । उसको नाले से निकालकर उसको चिकित्सा मुहैया कराई गई ।
Very good effort by your team. And police persons . All of you saved a life
ReplyDelete