( Tasim Ahamad - Chief Editor )
दिल्ली - ( कपिल ढाका )
भारत की राजधानी दिल्ली में विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल 2022 के अवसर पर उत्तर पूर्वी जिलाधिकारी कार्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम कार्यालय में स्थित उद्यान प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया इसके पश्चात एकल उपयोग प्लास्टिक इस्तेमाल को समाप्त करने की शपथ ली गई । इसके पश्चात जे ब्लॉक सभागार में एक विशाल सेमिनार का आयोजन भी किया गया । आयोजित सेमिनार में विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूल के छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संस्थाएं, आवासीय कल्याण समितियों के प्रतिनिधि आदि बहुत भारी संख्या में मौजूद रहे । इस वर्ष के पृथ्वी दिवस का ध्येय " हमारी पृथ्वी के लिए निवेश करें " था । इस अवसर पर एसडीएम मुख्यालय विक्रम विष्ट, एसडीएम करावल नगर संजय कुमार सोंधी, शिक्षक संजय स्वामी, सहायक अभियंता दिल्ली जल बोर्ड श्री एमएस गोयल एवं सहायक प्रबंधक पूर्वी दिल्ली नगर निगम सचिन कुमार ने अपने वक्तव्य में जागरूकता करने वाली बात कही और अपने विचार रखे । कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने धरणी विकास को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया । इस विशाल सेमिनार के कार्यक्रम के अंत में दीपक मिश्रा जिला परियोजना अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम के आयोजन का सफल संचालन सुश्री आभा द्वारा किया गया । विदित हो कि विश्व पृथ्वी दिवस को 22 अप्रैल से 1970 से लगातार मनाया जा रहा है ताकि पारिस्थितिकी तंत्र और पर्यावरण पर पढ़ने वाले विभिन्न दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूकता विकसित की जा सके ।
0 comments:
Post a Comment