( Tasim Ahamad - Chief Editor )
मैनपुरी ( देवेंद्र सिंह कटारिया )
मैनपुरी शहर के एक मात्र वृद्धा आश्रम पर जिला जज अनिल कुमार के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बुजुर्गों को कानूनी जानकारी देने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सचिव सतेंद्र चौधरी ने की कार्यक्रम में सुलह अधिकारी सदर देवेन्द्र सिंह कटारिया एडवोकेट ने बजुर्गों को उनके अधिकारों के बारे में बताया उन्होंने किन किन लोगो को पेंशन मिल रही हैं और किसे नही मिल रही है कि जानकारी की जिनको नही मिल रही हैं उनके नाम लिखे ओर कार्यवाही करने को कहा उन्होंने यह भी कहा कि जो भी बुजुर्ग अपने घर जाना चाहते है और उन्हें किसी से डर या भय हो वयः बताये उन्हें सकुशल घर भिजवाया जाएगा देवेंद्र कटारिया ने कहा कि जिले में कोई भी बुजुर्ग जो परेशान है उसकी कोई देखभाल नही कर रहा है तो वह वृद्धा आश्रम में आ कर रह सकता हैं इसके लिए उससे कोई खर्चा नही लिया जायेगा अलका मिश्रा बालविकास अधिकारी ने कहा किसी को कोई समस्या हो तो उन्हें अवगत कराएं सतेंद्र चौधरी ने कहा कि बुजुर्गों के अधिकार के लिए शासन ने कानून बनाया है अब कोई बुजुर्ग अपने को बेसहारा न समझे शिकायत करने पर कार्यवाही की जाएगी कार्यक्रम में सुमन गुप्ता , कमलेश कुमारी , ने भी अपने विचार रखे । वृद्धा आश्रम का निरीक्षण भी किया जिसमें संचलिका कमलेश कुमारी ने बहुत ही अच्छे से बुजुर्गों की देखभाल की हैं आश्रम में साफ सफाई ठीक प्रकार की थी किसी बुजुर्ग के कोई समस्य नही बतायी ।
0 comments:
Post a Comment